जो छात्र अपनी कॅरियर में भारत देश की रक्षा करना चाहते हैं वे छात्र Indian Army में जॉब हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ सकते हैं क्योंकि दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको हम Indian Army Banne Ke Liye Koun Koun Se Documents Lagte Hain विस्तार रूप से बताने वाले हैं और इसके साथ ही आपको हम बताने वाले हैं कि Indian Army Kaise Bane इत्यादि जानकारी (Indian Army & Releated) आपको विस्तार से बताएंगे।
आज के समय में एक Indian Army की भूमिका तो आप जानते ही होंगे। जो इंडियन आर्मी बनते हैं उनकी इज्जत सम्मान पूरे देश में एवं आपके घर परिवार सभी लोग करते हैं यह Job बहुत ही जिम्मेदारी भरा हुआ Job है इसमें आपको ट्रेनिंग, दौड़ आदि बहुत सी अलग अलग फ़ील्ड्स से होकर गुजरना होता है उसके बाद ही आप Indian Army बन सकते हैं आपको हम Indian Army Banne Ke Liye Koun Koun Se Documents Lagte Hain चलिये ये बताते हैं।
Indian Army Banne Ke Liye Koun Koun Se Documents Lagte Hain
Indian Army बनने के लिए आपको फॉर्म अप्लाई करना होता है Indian Army की फॉर्म प्रत्येक वर्ष निकाली जाती है जिसमें आवेदन आप कर सकते हैं। इंडियन आर्मी के फॉर्म में आवेदन करने के लिए आपको निम्न बताये हुए Documents लगते हैं –
- Class 10th Marksheet
- Class 12th Marksheet
- Pan Card
- Aadhaar Card
- Passport Size Photo (फ़ोटो 2 महीने अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
- NCC Certificate (Optional)
- Cast Certificate (जाती प्रमाण पत्र)
- Signature (हस्ताक्षर)
- यदि Sport Certificate हो तो उसे भी जमा करें यह Optional है।
- मूल निवासी प्रमाण पत्र।
ऊपर बताये हुए Documents आपको इंडियन आर्मी के फॉर्म भरने के लिए लगते हैं आपको हमने कुछ ऑप्शनल डाक्यूमेंट्स के बारे में भी बताए हैं जैसे कि NCC Certificate आदि तो यदि आपके पास ऑप्शनल सर्टिफिकेट नहीं है तो आप उसे नहीं भी जमा करें तो कोई दिक्कत नहीं है। यदि ऑप्शनल सर्टिफिकेट है तो आप उसे अवश्य ही जमा करें।
Must Read :- IAF Pilot ki Salary kitni hoti hai
Indian Army Kaise Bane
इंडियन आर्मी बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 10th , Class 12th किसी भी स्ट्रीम (Any Subject) से Pass होने चाहिए।
Class 12th यदि आप Pass हैं तो आगे आपको शारीरिक योग्यता पूरा करना पड़ता है शारीरिक योग्यता में आपकी हाइट, छाती, शारीरिक फिटनेस, स्वास्थ्य इत्यादि पूरा करना होता है आपको हम आगे शारीरिक योग्यता कितनी मांगी जाती है बताये हैं-
शरीरिक योग्यता – शारीरिक योग्यता में सबसे पहले हाइट की बात करते हैं किसी भी Student को Indian Army के पद पर जाने के लिए हाइट 165 cm से 170 cm के बीच होना चाहिए। हाइट अलग अलग राज्यों के अकॉर्डिंग अलग अलग माँगी जाती है।
आप जिस भी राज्य से हैं तो वहां इंडियन आर्मी के लिए माँगी जाने वाली हाइट का पता ऑनलाइन लगा सकते हैं। जिन Students की हाइट 170 cm से अधिक है तो उनके लिए और अच्छी बात हो सकती है और बहुत छात्र ऐसे भी होते हैं जिनकी हाइट 165 cm से कम होता है तो वैसे छात्र इंडियन आर्मी में जाने के योग्य नहीं माने जाते हैं। परंतु यदि आप ऐसे राज्य से बिलोंग करते हैं जहाँ 165 cm से कम हाइट के छात्रों का सिलेक्शन होता है तो आप भी इंडियन आर्मी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
हाइट के बाद आपको चलिये अब Weight (वजन) के बारे में बताते हैं किसी भी Student को इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए उसकी Weight अलग अलग उम्र सीमा एवं अलग अलग हाइट के अकॉर्डिंग माँगी जाती है। आपको हम कोई फिक्स वेट नही बता सकते है। लेकिन यदि आपकी Age 17 से 21 के बीच आती है तो आपकी वेट 47 Kg से 50 Kg तक होनी चाहिए। अलग अलग केटेगरी के स्टूडेंट्स की वेट इंडियन आर्मी में अलग अलग मांगी जाती है।
इंडियन आर्मी बनने के लिए आपको शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होने चाहिए। इसकी जांच मेडिकल फिटनेस के वक्त होती है। यदि आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट हैं तो आप इंडियन आर्मी जॉइन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी में जाने के लिए Students की दौड़ एवं लंबी कूद अच्छी होनी चाहिए।
यदि ऊपर बताई हुई सारी Qualification (योग्यता) आपके अंदर पाई जाती है तो आप इंडियन आर्मी की Exams एवं दौड़ पास करके Indian Army जॉइन कर सकते हैं।
Must Read :- Railway Station Master ki Salary kitni hoti hai
Indian Army Ki Salary Kitni Hoti Hai
आप अपनी कॅरियर में यदि इंडियन आर्मी बनना चाहते हैं तो आपको सैलरी पर डिपेंड नहीं होना चाहिए क्यूंकि दोस्तों इस पोस्ट में जाने के लिए आपके अंदर सबसे पहले आत्मविश्वास की शक्ति होनी चाहिए। जो छात्र इंडियन आर्मी की सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो वैसे छात्रों को हम आगे बहुत ही विस्तार से इंडियन आर्मी के अलग अलग Post के अकॉर्डिंग सैलरी बारे में बताने वाले हैं। Indian Army की Starting सैलरी आपको पोस्ट के अकॉर्डिंग बताने वाले हैं निम्न पोस्ट इंडियन आर्मी के पोस्ट हैं।
- Sipahi
- Lance Naik
- Naik
- Havaldar
- Etc Post
इन सब अलग अलग इंडियन आर्मी की पोस्ट में सबसे न्यूनतम लेवल की पोस्ट सिपाही माना जाता है। और हाई लेवल की पोस्ट Havaldar को माना जाता है। हालांकि Havaldar से भी उच्च स्तरके बहुत से पोस्ट इंडियन आर्मी में आते हैं परन्तु आपको हाईएस्ट हवलदार पोस्ट तक की ही सैलरी के बारे में बताये हैं। चलिये अब एक एक करके ऊपर दी हुई सभी पोस्ट के अंदर दी जाने वाली Starting सैलरी के बारे में आपको हम बताते हैं।
Sipahi (Salary) –
यह एक Level 3 की पोस्ट है। इस पोस्ट के अंदर इंडियन आर्मी की स्टार्टिंग Basic Pay 21,700 Rupees होती है और उसी के साथ आपको Grade Pay के रूप में 2,000 rupees, Entry pay 8460 एवं Army Service Pay 52,00 rupees मिलती है।
इस तरह बात की जाए Sipahi की कुल स्टार्टिंग सैलरी की तो उनको स्टार्टिंग में सैलरी 35,000 से 38,000 Rupees Per Month की सैलरी दी जाती है।
Lance Naik (Salary) –
यह भी एक Level 3 की पोस्ट है । Lance Naik पोस्ट के अंदर इंडियन आर्मी की स्टार्टिंग Basic Pay 21,700, Grade Pay 2,000 rupees, Entry Pay 8,460 एवं Army Service Pay 5200 rupees तक होती है और इसी के साथ Lance Naik को Salary Allounces भी दी जाती है।
ऊपर सभी सैलरी मिलाकर Lance Naik की स्टार्टिंग सैलरी 40,000 rupees प्रति महीने के हिसाब से दी जाती है।
Naik (Salary) –
Naik जो कि Level 4 की पोस्ट है इस पोस्ट के अंदर आपको Starting Basic Pay 25,500 rupees, Grade Pay 25,00 एवं Entry Pay 9910 rupees तक सैलरी मिलती है साथ में इस पोस्ट में Salary Allounces भी आपको दी जाती है।
ऊपर बताई सभी Salary को मिलाकर Naik की Starting Salary 44,000 rupees प्रति महीने के हिसाब से आपको दी जाती है।
Havaldar (Salary) –
Havaldar की पोस्ट इंडियन आर्मी की उच्च लेवल की पद होती है। यह पद Level 5 के अदंर आती है। एक Havaldar की Starting Basic Pay Salary 29,200, Grade Pay 2,800, Entry Pay 11,360 एवं Army Service Pay 5,200 rupees तक मिलती है। साथ ही Salary Allounces भी आपको इस पोस्ट में दी जाती है।
सभी Salary को मिलाकर एक Havaldar की Starting Average Salary 48,000 से 50,000 rupees तक प्रति महीने तक मिलती है।
Indian Army में और भी बहुत से High Level के पोस्ट होते हैं जिनकी Salary लाखों से भी अधिक होती है लेकिन दोस्तों उन सब Posting पर Job पाने के लिए आपको सुरुवात में जूनियर पदों पर ही जॉब करना होता है फिर आगे आपकी एक्सपीरिएंस बढ़ने पर प्रमोशन के बाद ही आप इंडियन आर्मी के और भी बड़े पदों पर Job पा सकते हैं। और एक अच्छा सम्मान एवं सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
Must Read :- BA Karne Ke Baad Medical Course Kaise Kare
Conclusion
आज हम आपको इस Article में विस्तार से बताये हैं कि Indian Army Banne Ke Liye Koun Koun Se Documents Lagte Hain और इसके साथ ही आपको हम इसी आर्टिकल में बताये हैं कि Indian Army Kaise Bane, Indian Army Ki Salary Kitni Hoti Hai इत्यादि।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस अर्टिकल में दिया हुआ जानकारी Indian Army Banne Ke Liye Koun Koun Se Documents Lagte Hain In Hindi अच्छे से समझ में आई होगी और यदि सच में आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छे से समझ में आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।