Class 11th Commerce Me kon kon Se Subject Hote hai

0

आज हम आपको Class 11th Commerce Me kon kon Se Subject Hote hai या Commerce Me kon kon Se Subject Hote hain यह विस्तार से बताने वाले हैं तो फ्रेंड्स यदि आप भी अभी अभी Class 10th Pass हुए हैं और यदि आप Class 11th में कॉमर्स स्ट्रीम लेने की सोच रहे हैं और ऐसे में यदि आपको ये पता नहीं है कि 11th Commerce me kon kon se subject hote hai तो आज की इस Article को आप पूरा जरूर पढ़ें

क्योंकि आज कि इस आर्टिकल के जरिये आपको हम बताने वाले हैं कि Class 11th Commerce स्ट्रीम में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं। Class 10th Pass करने के बाद विद्यार्थियों के मन मे सबसे पहले यह सवाल आता है कि वे कौन सा स्ट्रीम का चुनाव करें

Class 11th Commerce Me kon kon Se Subject Hote hai

(Arts, Commerce अथवा Science) यदि आपने यह तय कर लिया है कि आप Class 11 में कॉमर्स विषय रखेंगे तो बहुत अच्छी बात है तो ऐसे में आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी (Useful) होने वाला है।

Class 11th Commerce Me kon kon Se Subject Hote hai

Class 11th में कॉमर्स में बहुत से सब्जेक्ट होते हैं जिसमें से कुछ सब्जेक्ट आपके Compulsory होते हैं और वहीं कुछ सब्जेक्ट आपके Optional सब्जेक्ट होते हैं तो आपको नीचे हम Compulsory एवं Optional दोनों समूह के विषयों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं और अंतिम में Additional सब्जेक्ट के बारे में भी आपको हम बताएंगे –

Commerce Compulsory Subject –

  • Business studies
  • Accountancy
  • Economics
  • English

दोस्तों ऊपर बताये हुए सभी सब्जेक्ट कंपल्सरी होते हैं यानी कि आपको ऊपर बताई हुई सब्जेक्ट कॉमर्स स्ट्रीम में लेना अनिवार्य होता है। अब नीचे आपको हम Optional Subject के बारे में बताने वाले हैं जिसे आपको अंतिम विषय के रूप में अपने इंटरेस्ट के According चयन करना पड़ता है।

Must Read:- Class 11 Arts Me kitne Subject Hote hai

Commerce Optional Subject –

  • Mathematics
  • psychology
  • Computer Science
  • Entrepreneurship

Etc. विषय आपके Class 11th कॉमर्स में ऑप्शनल होते हैं जिसमें से आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोई एक सब्जेक्ट चुनना होता है और आगे आपको उन पांचों विषयों को लेकर पढाई करनी पड़ती है। पांच विषय का चयन के बाद आप चाहें तो एक और सब्जेक्ट Additional सब्जेक्ट के रूप में रख सकते हैं जिसके बारे में हमने आर्टिकल के अंत मे आपको बताया है।

अब आपको यह समझ मे आ गया होगा कि Class 11th कॉमर्स में कौन कौन से Subject होते हैं चलिए अब कुछ महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स के बारे में आपको हम आगे विस्तार से जानकारी देते हैं।

Business Studies –

इस सब्जेक्ट के अंदर आपको बिज़नेस से रिलेटेड जानकारी मिलती है, इस सब्जेक्ट में बिज़नेस की सुरुवात करने के बारे में विस्तार तरीके से बताया जाता है, Business करने में कौन कौन सी चुनौती का सामना करना पड़ता है इन सब के बारे में डिटेल में आपको इस सब्जेक्ट में बताया जाता है। यह सब्जेक्ट कॉमर्स स्ट्रीम के कंपल्सरी सब्जेक्ट है इस विषय के माध्यम से ही बिजनेस के बारे में गहन अध्ययन करवाया जाता है।

Accountancy –

यह विषय कॉमर्स स्ट्रीम के सबसे इंटरस्टेड विषय के रूप में आता है, इस सब्जेक्ट को वही Students पसंद करते हैं जो Math में अच्छे हैं, क्यूंकि इस विषय मे Mathematics के ही तरह Questions का Answer लंबी लंबी लाइन्स में आपको बनानी होती है। बहुत से Commerce स्ट्रीम के विद्यार्थियों (Students) को यह विषय काफी हार्ड लगता है। परंतु जो स्टूडेंट इस विषय को अच्छे से रिपीट यानी कि रिवीजन करते हैं तो वैसे स्टूडेंट्स के लिए यह विषय आसान साबित होता है।

Must Read:- Class 11th Science Me kon kon Se Subject Hote hai

Economics

Economics विषय के अंदर आपको किसी देश की जनसंख्या वृद्धि, राष्ट्रीय आय, GDP, अर्थव्यवस्था इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है। इस विषय मे आपको बहुत सी जानकारी Mathematics की तरह ही बताया जाता है, दोस्तों यदि आप Math सब्जेक्ट में तेज हैं तो आपको Economics पढ़ने में बहुत ही मजा आएगा। क्यूंकि फ्रेंड्स यह सब्जेक्ट भी मैथमेटिक्स के रूप में ही बनता है।

English

English सब्जेक्ट के बारे में तो आप और हम सब बचपन से ही जानते हैं क्यूंकि यह सब्जेक्ट Class 1 से लेकर आप जितने भी Class तक पढ़ते हैं यह विषय आपको उसमे पढ़ना ही पड़ता है। तो दोस्तों इस विषय में आपको ज्यादातर प्रश्न Book एवं English Grammar से दिए जाते हैं, और कुछ प्रश्न Passage से भी होते हैं यह सब्जेक्ट आपका Compulsory सब्जेक्ट है।

आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि आप Class 11th में यदि कॉमर्स विषय लेते हैं या Arts, Science स्ट्रीम लेते हैं तो हर स्ट्रीम में आपको English विषय पढ़ना पड़ता है। और यह विषय एक लोकप्रिय विषय है। क्योंकि इसे हम बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं।

Mathematics

Mathematics जिसके बिना हर विषय अधूरा है यदि आप कॉमर्स स्ट्रीम लेते हैं तो वहाँ आपको मैथमेटिक्स के बारे में जानना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि इस सब्जेक्ट से रिलेटेड ही कॉमर्स में सारे प्रश्न होते हैं और यह विषय आप तो Class 1 से ही पढ़ते हुए आ रहे हैं। मैथमेटिक्स जिसमें आपको जोड़, घटाव, गुणा, भाग यह सारे चीजों की जानकारी होनी चाहिए तभी आपको यह विषय अच्छा लगेगा।

बहुत से स्टूडेंट्स का Math कमजोर होता है और उसका सीधा कारण होता है कि उस स्टूडेंट को Math का बेसिक जानकारी जैसे कि BODMAS, गुणा, भिन्न का जोड़, इत्यादि बेसिक जानकारी मालूम नहीं होता है जिसके कारण उन्हें Math बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। इस विषय को तो हम सुरुवात से ही पढ़ रहे हैं इसीलिए छात्रों का इसमें इंटरेस्ट काफी अच्छा होता है।

Computer Science –

इस विषय के अंदर आपको कंप्यूटर से रिलेटेड बहुत सी अलग अलग प्रकार की Informatics जानकारी दी जाती है। इस सब्जेक्ट में आपको Computer Technology (Hardware, Software) के बारे में Study करवाई जाती है। इस सब्जेक्ट के अंदर आपको Data के साथ साथ Interact करने वाली प्रकिर्याओं का अध्ययन भी होता है। जिसमें Data को Program की From में दर्शाया जाता है।

यह एक काफी इंटरस्टेड विषय है और यह एक ऑप्शनल सब्जेक्ट है आप चाहें तो इस सब्जेक्ट को ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर रख सकते हैं।

Psychology

इस विषय मे आपको मन के भावनाओं के बारे में अध्धयन करवाया जाता है यह विषय एक बायोलॉजी सब्जेक्ट की ही तरह है, क्योंकि फ्रेंड्स इस विषय मे आपको शरीर के ग्रंथियों के बारे में भी अध्धयन करवाया जाता है। इस सब्जेक्ट में आपको किसी के Face को देखकर उनकी अंदर छुपी भावनाओं के बारे में सिखाया जाता है।

इस विषय को बहुत ही कम लोग रखते हैं। दोस्तों इस विषय मे यदि आप इंटरस्टेड हैं तो आप कॉमर्स में ऑप्शनल सब्जेक्ट में पांचवी सब्जेक्ट के रूप में साइकोलॉजी रख सकते हैं।

तो आपको हमने ऊपर कॉमर्स के कुछ Important सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से जनकारी दिए हैं तो फ्रेंड्स कॉमर्स स्ट्रीम में आप टोटल 5 कंपल्सरी सब्जेक्ट रख सकते हैं जिसकी पढाई आपको Class 11 एवं Class 12 में करनी होती है। फ्रेंड्स आप चाहें तो 5 सब्जेक्ट के अलावा एक और सब्जेक्ट Additional सब्जेक्ट के रूप में रख सकते हैं। जिसके बारे में आपको हम निचे बताये हैं।

Additional Subject –

  • Home science
  • ललित कला
  • Civics
  • Mathematics
  • Physical education
  • Informatics practice

इत्यादि विषय एडिशनल सब्जेक्ट होते हैं। जो आप चाहें तो एडिशनल सब्जेक्ट रख सकते हैं और यदि आप नहीं चाहते हैं तो आप 5 सब्जेक्ट से ही अपनी क्लास 11th की पढ़ाई कर सकते हैं। Additional सब्जेक्ट का यही फायदा होता है कि यदि आप कंपल्सरी सब्जेक्ट में से किसी एक में यदि Fail हो जाते हैं तो आपको वहां एडिशनल सब्जेक्ट के अंक मार्कशीट में जुड़ जाते हैं और आप Pass कहलाते हैं। और यदि आप एडिशनल सब्जेक्ट नहीं रखते हैं तो आपको फिर 5 सब्जेक्ट्स में अच्छे मार्क्स लाने होते हैं।

Must Read:- Bank Cashier ki Salary Kitni Hoti Hai 

Conclusion

आज की इस Article में आपको मैंने बताया कि Class 11th Commerce Me kon kon Se Subject Hote hai या Commerce Me kon kon Se Subject Hote hain और उसके साथ ही हमने आपको Commerce स्ट्रीम के कुछ मुख्य सब्जेक्ट के बारे में विस्तार तरीके से बताए हैं और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस Article में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी