Civil Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai | सिविल इंजीनियर की सैलरी

0

आज हम जानने वाले हैं कि Civil Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai जो छात्र अपनी कॅरियर में Civil Engineer बनना चाहते हैं तो वैसे छात्रों के मन में यह सवाल हमेशा से रहता है कि Starting Salary For Civil Engineer

आज आपको हम इस आर्टिकल में विस्तार से Civil Engineer के बारे में कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं जैसे कि Civil Engineer Kya Hai, Civil Engineer Ki Salary, यदि आप अपनी कॅरियर में एक इंजीनियर बनना चाहते हैं तो ऐसे में आपको Class 12th में Science (PCM) में अच्छे मार्क्स लाने होते हैं।

Civil Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai

भारत में सिविल इंजीनियर बनने का सपना बहुत से Students देखते हैं लेकिन दोस्तों जो छात्र मेहनती होते हैं वे अपने सपने को जल्दी ही पूरे कर लेते हैं यदि आपका भी ये सपना है कि आप एक सिविल इंजीनियर बनेंगे तो आपको भी पढाई अच्छे ढंग से करनी होती है। तभी आप Civil क्षेत्र में एक Engineer बन सकते हैं। सिविल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है ये जानने से पहले आपको हम ये बता देते हैं कि Civil Engineer Kya Hai

Civil Engineer Kya Hai

Civil Engineer, यह एक Engineering की ऐसी ब्रांच है जिसके अंदर Civil की सारी काम आते हैं जैसे कि कंस्ट्रक्शन, डिजाइनिंग, रोड मैपिंग, डैम मैपिंग, बिल्डिंग आदि सारे कार्य Civil Engineering के कार्य के अंतर्गत आते हैं। अभी के इस समय में Civil Engineering की डिमांड बहुत ही अधिक बढ़ी हुई है क्यूंकि हर एक फील्ड में Civil Engineer का वर्क चलता है। यह फील्ड इंजीनियरिंग के बेस्ट फील्ड (Trade) माना जाता है।

एक Civil Engineer का काम होता है कि किसी भी बिल्डिंग का Map तैयार करना, किसी Dam का Map तैयार करना, कंस्ट्रक्शन करना, डिजाइनिंग करना, यदि कोई बिल्डिंग बनाना है तो उसमें कितना खर्चा आएगा एवं कितना Time लगेगा सारा एस्टिमिट तैयार करना एक सिविल इंजीनियर का ही Work (कार्य) होता है। चलिये फ्रेंड्स अब आगे आपको Civil Engineer की सैलरी के बारे में बताते हैं।

Must Read :- ITI Karne Ke Fayde 

Civil Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai

Civil Engineer Ki Salary इस बात पर निर्भर करती है कि आप Civil Engineer की डिग्री किस टाइप से हासिल किए हैं आपकी जानकारी के लिए आपको में बता दूं कि सिविल इंजीनियर की डिग्री आप 2 तरीकों से हासिल कर सकते हैं।

  1. B Tech In Civil Engineering
  2. Diploma In Civil Engineering

आपको हम दोनों तरीकों के सिविल इंजीनियर के सैलरी के बारे में आगे बताने वाले हैं। आप Civil Engineer की पद पर जॉब हासिल करने के लिए ऊपर बताई हुई दोनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके से कोर्स करके Civil Engineer बन सकते हैं लेकिन दोस्तों आप यदि B Tech In Civil Engineering की कोर्स करते हैं तो आपको सिविल इंजीनियर के तोर पर अधिक वैल्यू दी जाती है क्यूंकि B Tech एक बैचलर डिग्री प्रोग्राम है।

1. B Tech In Civil Engineering (Salary)

B Tech In Civil Engineer कोर्स यदि आप किये हैं या करना चाहते हैं तो ऐसे में आप एक Best Civil Engineer के तौर पर किसी अच्छी Compony में जॉब कर सकते हैं। एक Civil Engineer की Starting एवरेज Salary 20,000 rupees से 30,000 rupees प्रत्येक महीने तक मिल सकती है।

Civil Engineer की सैलरी आपके कार्य, कॉन्फिडेंस एवं काम करने स्किल्स के ऊपर डिपेंड करती है जैसे जैसे आप सिविल इंजीनियर के रूप में एक्सपीरिएंस हो जाते हैं तो उस स्थिति में आपकी सैलरी बढ़कर 50,000 rupees या उससे और भी अधिक हो सकती है।

Civil Engineer की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप Job Private सेक्टर में कर रहे हैं या Job Government सेक्टर में कर रहे हैं यदि आप Civil Engineer का Work, Government Sector में कर रहे हैं तो वहाँ आपकी सैलरी प्राइवेट कम्पनीज से अधिक दी जाती है। आपको हमने ऊपर सैलरी एक अनुमानित सैलरी बताई है। ऊपर बताई हुई सैलरी कोई फिक्स नहीं है।

2. Diploma In Civil Engineering (Salary)

जो छात्र Civil Engineering की कोर्स डिप्लोमा के माध्यम से करते हैं तो वैसे छात्रों को सुरुवात में कुछ कम सैलरी दी जाती है। डिप्लोमा किये हुए स्टूडेंट्स यदि सिविल इंजीनियर बनते हैं तो उनकी सुरूवाती सैलरी 15,000 rupees से 25,000 rupees तक होती है।

Civil Engineer के रूप में 2 या 3 साल की एक्सपीरिएंस होने के बाद सिविल इंजीनियर की सैलरी बढ़कर 40,000 से 45,000 rupees तक हो सकती है। यह सैलरी इंजीनियर के अनुभव एवं स्किल्स के ऊपर भी डिपेंड करता है। Civil Engineer की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप Job Private सेक्टर में कर रहे हैं या Job Government सेक्टर में कर रहे हैं आपको हमने ऊपर जितनी भी सैलरी बताई है वह सभी एक एवरेज एवं अनुमानित सैलरी बताई है जिससे कि आपको एक अंदाज़ लग सके।

Must Read :- Polytechnic Me kitne Subject hote hai 

Civil Engineer Banne Ke Liye Yogayata Kya Honi Chahiye

सिविल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता की बात की जाए तो यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप सिविल इंजीनियर B Tech कोर्स के माध्यम से करना चाहते हैं या Diploma कोर्स करके सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं। आपको हम नीचे B Tech In Civil Engineer के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में आगे बताये हैं।

Eligibility For B Tech In Civil –

  • आपको सबसे पहले Class 12th (PCM) यानी कि Physics, Chemistry और Mathematics विषय से Pass होना पड़ता है।
  • Class 12th में आपके 60% Marks होने आवश्यक है। यदि आप B Tech In Civil Engineer की कोर्स IIT जैसे बेस्ट सन्स्थान से करना चाहते हैं तो वहाँ आपकी मार्क्स परसेंटेज 75% माँगी जाती है।
  • यदि आप B Tech In Civil Engineer IIT जैसे संस्थान से करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको JEE Entrance (JEE Advance एवं JEE Mains) एग्जाम Pass होना पड़ता है। तभी आप IIT में अपना Name एडमिशन करा सकते हैं।

यदि आपके Pass ऊपर बताई हुई सारी योग्यता हैं तो आप B Tech In Civil Engineer कोर्स कर सकते हैं। यदि आप IIT से B Tech न करके कोई दूसरे कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो वहाँ आपको JEE Entrance एग्जाम नहीं देना पड़ता है उस स्थिति में College अलग एंट्रेंस एग्जाम अपने अनुसार ले सकती है। जिसमें पास होने के बाद ही आप B Tech In Civil Engineering कोर्स कर सकते हैं।

India Best Institutes For Civil Engineering

आप अपनी कॅरियर में B Tech In Civil Engineering Course करना चाहते हैं तो आप निम्न बताये हुए India के बेस्ट इंस्टीटूट या कॉलेज से इस कोर्स को कर सकते हैं।

  • IIT Roorkee
  • IIT Madras
  • IIT Delhi
  • IIT Kharagpur
  • IIT (ISM – Indian Schools Mines) Dhanbad
  • IIT Bombay
  • IIT (BHU) Varanasi
  • IIT Patna
  • IIT Indore
  • IIT Gandhinagar
  • IIT Guwahati
  • Ballarpur Institute Of Technology (BIT)
  • College Of Engineering, Anna University
  • Netaji Subhash Engineering College
  • Institute Of Chemical Technology (ICT)
  • Vellor Institute Of Technology (VIT)
  • Etc.

आप चाहें तो ऊपर बताये हुए India के बेस्ट इंस्टीटूट या बेस्ट कॉलेज में से किसी एक से B Tech In Civil Engineering कोर्स कर सकते हैं। यदि आप इंडिया के बेस्ट इंस्टीटूट से इस कोर्स को करते हैं तो आपको आगे बहुत से फायदे मिलते हैं। अब आपके ऊपर डिपेंड है कि आप Civil Engineering की कोर्स कौन से कॉलेज अथवा कौन से Institute से करना चाहते हैं।

Must Read :- B.Tech ke Baad Government job kaise kare

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Civil Engineer के बारे में कई सारी Importants जानकारी विस्तार से बताये है जैसे कि Civil Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai, Civil Engineer Kya Hai, Civil Engineer Banne Ke Liye Yogayata Kya Honi Chahiye, India Best Institutes For Civil Engineering

हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा इस Article में दिया हुआ जानकारी Civil Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai In Hindi अच्छे से समझ में आई होग। यदि आपको सच में हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के बाद अच्छे से समझ में आया है तो आप इसे अपने Friends के साथ भी शेयर कर सकते हैं।