Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye | पीसीएस के लिए योग्यता

0

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye जो भी Students अपनी कॅरियर में Pcs (Provincial Civil Service) की एग्जाम Pass करके एक अच्छी Government Job हासिल करना चाहते हैं तो वैसे छात्रों को यह जानना बेहद ही जरुरी होता की Pcs Age Limit General, Pcs Age Limit OBC, Pcs Age Limit SC/ST, Pcs के लिए योग्यता इत्यादि।

Pcs की एग्जाम अभी के समय में हर अलग अलग राज्य के Students इसके लिए प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक तौर पर अप्लाई करते हैं इस एग्जाम की वेकेंसी अलग अलग राज्य में अलग अलग समय में निकाली जाती है आपको हम इस आर्टिकल में Pcs Exam से जुड़ी कई सारी इम्पोर्टेन्ट जानकारी देने वाले हैं आप हमारी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं।

Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye

ऊपर दिए हुए सभी सवालों के जवाब के बारे में यदि आपको विस्तार से जानकारी चाहिए हो तो आप हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरुर से पढ़ें ताकि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye In Hindi अच्छे से समझ में आ सके तो फ्रेंड्स सबसे पहले आपको हम ये बताते हैं कि Pcs Kya Hai ? फिर आगे आपको Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye ये बताएंगे।

पीसीएस क्या है (Pcs Kya Hai) ?

Pcs का Full Form – Provincial Civil Service होता है। आपने तो बहुत बार UPSC सिविल सर्विस की एग्जाम के बारे में सुने होंगे जिसे Pass करने के बाद स्टूडेंट्स आईएएस, आईपीएस, आईएअर्स जैसे बड़े बड़े पदों पर जॉब हासिल करते हैं तो कुछ इसी प्रकार से Pcs की एग्जाम होती है लेकिन दोस्तों यह एग्जाम सेंट्रल लेवल पर न होकर यह एक State level की एग्जाम होती है इस एग्जाम में यदि आप उत्तीर्ण (Pass) हो जाते हैं तो आप SDM, BDO, DSP, ARTO जिला अल्पसंख्यक एवं असिस्टेंट कमिशनर आदि भी बन सकते हैं।

इस एग्जाम की वैकेंसी प्रत्येक वर्ष स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा अलग अलग राज्यों में अलग अलग समय पर निकाली जाती है आप चाहें तो Pcs Exam में आवेदन करके इसकी एग्जाम को दे सकते हैं। यह एग्जाम देने के लिए आपकी बैचलर डिग्री पूरी होनी चाहिए। चलिये अब आगे आपको हम विस्तार से बताते हैं कि Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye

Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye

Pcs की एग्जाम प्रत्येक वर्ष UPPSC (Uttar pradesh Public Service Commission) द्वारा कंडक्ट कराई जाती है। इस एग्जाम में उम्मीदवारों की Age Limit Candidates के Cast पर निर्भर करती है कि कैंडिडेट कौन से कास्ट के हैं। यदि छात्र General Citizen, OBC Candidates, SC / ST हैं तो उनके लिए राज्य सरकार द्वारा अलग अलग Age Limit निर्धारित की गई है आपको हम General Citizen, OBC Candidate, SC/ ST कैंडिडेट तीनों तरीकों के छात्रों के Age Limit के बारे में नीचे विस्तार से बताने वाले हैं।

General Citizen Age Limit

यदि आप General Citizen के Students हैं और यदि आप Pcs की एग्जाम को देना चाहते हैं तो ऐसे में आपकी Age 21वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि आपकी Age ऊपर बताई हुई Age के अंदर आती है और आप जनरल कैंडिडेट हैं तो आप Pcs (Provincial Civil Service) की एग्जाम को दे सकते हैं।

OBC Candidate’s Age Limit

यदि आप OBC कैंडिडेट हैं और यदि आप Pcs की एग्जाम देना चाहते हैं तो ऐसे में आपको Age Limit में जनरल सिटीजन के उम्मीदवारों से 5 साल की अधिक छूट का प्रवधान राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है।

यानी कि दोस्तों आपकी Age 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच भी यदि आती है और आप OBC Cast से बिलोंग करते हैं तो आप Pcs (Provincial Civil Service) की एग्जाम को दे सकते हैं। यदि कोई ऐसा स्टूडेंट्स हैं जिनकी Age 45 वर्ष से अधिक है तो वे Pcs की एग्जाम नहीं दे सकते हैं।

SC / ST Candidate’s Age Limit

यदि आप SC /ST Cast से हैं तो ऐसे में आपको भी Age Limit में 5 वर्ष की छूट राज्य सरकार द्वारा आपको दी जाती है। यानी कि दोस्तों यदि आपकी Age 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच में आती है तो आप Pcs (Provincial Civil Service) की एग्जाम को दे सकते हैं।

जिन भी छात्रों (Students) की Age 45 वर्ष से अधिक हैं तो वे छात्र (Students) किसी भी स्थिति में Pcs (Provincial Civil Service) एग्जाम को नहीं दे सकते हैं।

Must Read:- Pcs ke liye Yogyata kya honi chahiye 

Pcs Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye

Pcs के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए यह बहुत से छात्रों के मन में सवाल रहता है दोस्तों आप तो जानते ही हैं की किसी भी Exam के Apply के लिए आपको उसमें कोई न कोई जरूर Qualification यानि कि योग्यता माँगी जाती है तो आपको हम नीचे Pcs Exam Ke Liye Yogyta Kya Honi Chahiye यह विस्तार से बताने वाले हैं

Qualification (योग्यता) –

  • Pcs की एग्जाम के Apply के लिए आपकी Bachelor Degree पूरी होनी चाहिए। बैचलर डिग्री में आपके कम स कम 50% Marks Percentage होने चाहिए।
  • आप अपनी बैचलर डिग्री किसी भी स्ट्रीम (B.A, B Com, B.sc या B Tech) से पूरा कर सकते हैं आप इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आप एक Indian Citizen होने चाहिए। यानी कि आपका भारतीय नागरिक होने अनिवार्य है तभी आप Pcs की एग्जाम को दे सकते हैं।

शारीरिक मापदंड –

Pcs की एग्जाम के अप्लाई के लिए शारीरक मापदंड कुछ विशेष पदों के लिए अनिवार्य होता है जैसे कि पुलिस अधिकारी, कारागार अधिकारी इत्यादि पद की एग्जाम यदि आप (Pcs जे अंतर्गत) देते हैं तो ऐसे में आपको शारीरक मापदंड में आपकी Height 165 cm से 167cm या इससे अधिक होना आवश्यक है। तभी आप Pcs के कुछ विशेष पदों के लिए एग्जाम दे सकते हैं। साथ ही आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं फिट होने चाहिए।

Must Read:- Ma karne ke fayde 

Pcs Ke Liye Subject

Pcs की एग्जाम आप यदि Apply कर लेते हैं तो कुछ समय के बाद आपको Pcs की एग्जाम देना होता है। दोस्तों बहुत से स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल रहता है कि Pcs की Exam के लिए सब्जेक्ट कौन कौन से पढ़ने होते हैं तो आपको हम नीचे कुछ Subject के बारे में बताये हैं जिनसे Pcs (Provincial Civil Service) की एग्जाम में सवाल दिए जाते हैं।

Pcs Subject List –

  • Geography (भूगोल)
  • Biology (जीव विज्ञान)
  • History (इतिहास)
  • Mathematics (गणित)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Political Science (राजनीतिक विज्ञान)
  • Agriculture (कृषि)
  • Physics (भौतिक)
  • Management (प्रबंधन)
  • Law (संविधान)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)
  • Animal Husbandry (पशुपालन)
  • Botany (वनस्पति विज्ञान)
  • Philosophy (दर्शनशास्त्र)
  • Social Science (समाजिक विज्ञान)
  • Etc.

ऊपर बताए हुए Subjects से Pcs की एग्जाम में क्वेश्चन दिये जाते हैं। परन्तु दोस्तों कुछ अलग अलग विशेष पदों की Pcs की एग्जाम के लिए कुछ और भी अलग अलग Subjects से आपके सवाल हो सकते हैं। इसीलिए फ़्रेंड्स आप जब भी इस एग्जाम को दें तो सबसे पहले आप Pcs Exam की Syllabus के बारे में अच्छे से अध्ययन कर लें

ताकि आपको आगे Pcs की एग्जाम देने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इस एग्जाम को Pass वही छात्र करते हैं जो छात्र अच्छे से मेहनत करके इस एग्जाम को देते हैं यदि आप भी चाहते हैं कि Pcs की एग्जाम आप क्वालीफाई करें तो ऐसे में आपको मेहनत अच्छे से करनी पड़ती है।

Must Read:- PCS (पीसीएस) Me Kitne Exam Hote Hai 

Conclusion

आज हम आपको इस Article के माध्यम से Pcs से जुडी हुई बहुत सी जानकारी विस्तार से बताये हैं जैसे कि Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye, Pcs Kya Hai, Pcs Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye एवं Pcs Ke Liye Subject Etc.

और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस Article में दिया हुआ जानकारी Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye In Hindi अच्छे से समझ में आई होगी और यदि आपको सच में हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छे से समझ में आई है तो आप इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं।