Agricultural Scientist ki Salary kitni hoti hai | कृषि वैज्ञानिक

0

फ्रेंड्स आज हम आपको Agricultural Scientist की सैलरी के बारे में बताने वाले हैं कि Agricultural scientist 1 महीने में कितना रुपया कमाते हैं। यानि Agricultural Scientist ki Salary kitni hoti hai (What is the Salary of Agricultural Scientist) और अभी हम आपको Agricultural scientist ki salary kitni hai इसके इलावा Agricultural Scientist Kaise Bane (how to become an agricultural scientist) यह भी बताऊंगा

तो ऐसे में यदि आप Agriculture Scientist ki Salary kitni hoti hai इसके के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ते रहिये क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में Agricultural Scientist की सैलरी के बारे में विस्तार से बताया गया है। एवं Agricultural Scientist की सैलरी के अलावा भी आज हम आपको Agricultural Scientist से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Agricultural Scientist ki Salary kitni hoti hai

यह तो आप भी जानते हैं कि पूरे विश्व मे Science का अभी के समय में कितना महत्व है ऐसे में Scientist बनना भी Science की पढ़ाई से पूरी तरह से जुड़ा हुआ है और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बतादें कि साइंटिस्ट कई तरह के होते हैं जिनमें से आज हम Agricultural साइंटिस्ट के बारे में आपको बताने वाले हैं।

कृषी वैज्ञानिक क्या है (What is Agricultural Scientist)?

Agricultural Scientist सरकार के या किसी कृषी संबंधित कंपनी के लिए कार्य करता है। ये कृषि सम्बंधित व्यवसायों के सलाहकार भी हो सकते हैं। कृषी वैज्ञानिक को पेड़, पौधों, जानवरों एवं मिट्टी की जांच करना और उन पर रीसर्च करने के सम्बंधित कार्य करना होता है कृषि वैज्ञानिक का मुख्य काम होता है कि किसी खेत की फसल के लिए नई-नई उत्पाद एवं खाद्य तैयार करना जिससे कि खेतों की उर्वरता बढ़े और उससे खेती में फसल काफी अच्छे से तैयार हो सकें।

Must Read:- BSc ke baad Kya Kare 

Agricultural Scientist ki Salary kitni hoti hai

दोस्तों एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट की सैलरी उनकी कार्य क्षेत्र पे निर्भर करती है क्योंकि दोस्तों यदि कोई छात्र Agriculture in Food Science की field मे काम करता है तो उनकी सैलरी एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट के अलग पद के लिए अलग-अलग हो सकती है फिर भी दोस्तों हम आपको आगे Agricultural Scientist की 1 महीने की सैलरी के बारे में बताने वाले हैं।

कृषि वैज्ञानिक की सैलरी 3 पदों पर निर्भर होती है उन तीनों पदों की सैलरी अलग अलग होती है यंहा हम आपको एक आंकड़ा के तोर पे बतादें की कृषि वैज्ञानिक की सैलरी 55 हजार से 2 लाख तक हो सकती है यदि आप इसे और विस्तार में समझना चाहते है तो निचे जरूर पढ़ें

Agricultural Scientist:- सामान्य तौर पर जो एग्रीकल्चर साइंटिस्ट होते हैं उनकी Salary ₹57,700 से ₹84, 290 / Months की होती है।

Senior Agriculture Scientist:- जो सीनियर कृषि वैज्ञानिक होते है उनकी सैलरी ₹1,84,000 / Months की होती है।

Principle Agricultural Scientist:- अब हम जानते हैं Principle Agricultural Scientist की सैलरी के बारे में तो इनकी सैलरी ₹1,99,290 / Months की होती है।

हम आपको जितने भी वेतन यानी सैलरी के बारे में बताए हैं यह उनकी 1 महीने की सैलरी होती है। और आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि Agricultural Scientist की सैलरी उनके अनुभव (Experience) पर भी निर्भर होती है। जैसे-जैसे Scientist का अनुभव बढ़ता जाता है तो वैसे ही वैसे उनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

Must Read:- NEET ki fees kitni hai

Agricultural Scientist Kaise Bane

Agricultural Scientist बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास होनी पड़ती है। और कक्षा 12वीं में आपकी Science स्ट्रीम (Physics, Chemistry एवं Biology ) होनी चाहिए। तभी आप Agricultural scientist बन सकते हैं। आप Mathematics सब्जेक्ट की जगह पे Biology subject भी ले सकते हैं।

Agricultural Scientist बनने के लिए आपको 3 ईयर कि Under Graduate कोर्स को करना पड़ता है। जैसे- B.sc in Agriculture आदि। अंडर ग्रेजुएट कोर्स की लिस्ट हम आपको आगे बताने वाले हैं जिससे आप अपनी ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई उस कोर्स से कर सकते हो।

  • BSc in Agriculture
  • BSc in plant science
  • BSc in Horticulture
  • BSc in Forestry
  • BSc in Agriculture Biotechnology
  • BSc in Agriculture and Food Science
  • BSc in Plant pathology
  • B.Tech in Agriculture and Diary technology
  • BSc in Fisheries science
  • BBA in Agriculture management
  • B.tech in Agriculture Engineering
  • B.Tech in Agriculture information technology
  • B.tech in Agriculture and food Engineering
  • Etc.

BSc के इतने सारे कोर्सेस में से आप कोई भी एक कोर्स को करके अपनी बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूरा कर सकते हो। BSc कोर्स को पूरा करने के बाद आपको उसी फील्ड से MSc in Agriculture 2 Year की कोर्स करना पड़ता है जिसके बाद आपकी Post Graduation पूरी होती है। कुछ Post graduation Course की List हम आपको आगे बताने वाले हैं। जिससे आप अपनी Post Graduation की पढ़ाई पूरा कर सकते हो।

  • MSc in Agriculture
  • MSc in Horticulture
  • MSc in Forestry
  • MSc In Diary Science
  • MSc in Plant pathology
  • MSc in Agriculture Biotechnology
  • Etc.

MSc यानी कि मास्टर ऑफ साइंस की 2 ईयर की कोर्स आप ऊपर बताये किसी एक कोर्स से कर सकते हो। कुछ सालों के पहले Agricultural Scientist बनने के लिए न्यूनतम योग्यता Post ग्रेजुएशन पूरी करनी थी परंतु दोस्तों अब आपको Post Graduation करने के बाद आपको Phd In Agriculture कोर्स को करना पड़ता है।

Phd करने के लिए आपको ICAR एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उस एंट्रेंस एग्जाम में आये अंक के अनुसार आपको Phd करने के लिए कॉलेज मिलेगा। और वहाँ से आप अपनी पीएचडी की पढ़ाई कर सकते हो।

Must Read:- Doctor banne ke liye kitne percentage chahiye 

Agricultural Scientist बनने के लिए भर्ती प्रकिर्या।

Agriculture Scientist बनने के लिए आपको Agriculture Service Exam देना होगा। और इस एग्जाम को Agriculture Scientist board कंडक्ट करता है। इस एग्जाम के 3 Steps होते हैं और उन तीनों Steps में सफल होने के बाद ही आप Agricultural Scientist बन सकते हैं।

Agriculture Service Exam Pattern
  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

इन तीनों एग्जाम के बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताने वाले हैं।

[Note] इस एग्जाम को 21 साल से 32 साल के छात्र/छात्रा दे सकते हैं और कुछ अलग अलग जातियों के लिए अलग अलग छूट हो सकती है।

Prelims Exam:- इस Exam में Objective टाइप 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। और Total 150 marks के प्रश्न होते हैं। और इस एग्जाम में आपकी Negative Marking भी होती है इसीलिए आप इस एग्जाम के सवाल समझ बुझ कर हल करें। Prelims एग्जाम के Marks मेरिट में नहीं जोड़े जाते हैं लेकिन तब भी आपको इस एग्जाम को देना कंपल्सरी माना गया है। और प्रीलिम्स में पास होने के बाद ही विद्यार्थियों को Mains एग्जाम में बैठने दिया जाता है।

Mains Exam:- Mains Exam में 3 Section में Exam होते हैं

  • Section A – इस Section में Total 40 प्रश्न आते हैं जो कि Total 80 मार्क्स के होते हैं। और ये सारे प्रश्न Objective Type के होते हैं।
  • Section B – इस सेक्शन में Total 20 प्रश्न होते हैं जो कि Total 100 मार्क्स के होते हैं। और यह सारे प्रश्न लिखित होते हैं यानी कि आपको इनका Answer लिखना होता है।
  • Section C – इस सेक्शन में आपको Total 6 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि Total 60 मार्क्स के होते हैं।

इन सब परीक्षाओं के बाद मुख्य परीक्षा पास करने वाले Students को Interview के लिए बुलाया जाता है।

Interview:- Interview आपके टोटल 40 मार्क्स का होता है।

इस एग्जाम में छात्रों को अलग अलग जाती के लिए Exams के Numbers (%) के आधार पर सेलेक्ट किया जाता है। जैसे इसमें सामान्य जाती के लिए Minimum 45% मार्क्स के आधार पर Selection किया जाता है। तो ऐसे में यदि आप भी General Category के छात्र हैं तो आपको न्यूनतम 45% मार्क्स लाने अनिवार्य हैं। और इस एग्जाम को General Category वाले 6 बार दे सकते हैं।

यदि आप OBC कैंडिडेट्स के छात्र हैं तो आपको मिनिमम 40% मार्क्स लाने जरूरी होते हैं। आपकी जानकरी के लिए हम आपको बता दें कि इस Exam को OBC कैंडिडेट्स 9 बार दे सकते हैं।

और यदि आप SC/ST Cast के अंतर्गत आते हैं तो आपको मिनिमम 35% मार्क्स लाने जरूरी होते हैं। यदि छात्र इस कास्ट से बिलोंग करता है तो वह इस एग्जाम को अनलिमिटेड दे सकता है।

इस एग्जाम में पास हुए कैंडिडेट्स वैज्ञानिक Vacancy में आवेदन कर Scientist के पद पे नॉकरी मिल जाती है

Must Read:- PhD karne ke fayde 

Conclusion

दोस्तों अभी हमने यह जाना है की Agricultural Scientist ki Salary kitni hoti hai (What is the Salary of Agricultural Scientist) और इसके साथ साथ हमने यह भी जाना है की Agricultural Scientist Kaise Bane (how to become an agricultural scientist) तो क्या आपको हमारे दुवारा दी गई जानकारी समझ में आई यह मुझे कम्मनेट में जरूर बताये