आज की इस आर्टिकल में आपको हम विस्तार से बताने वाले हैं कि M Com ke baad kya Kare और इसी के साथ आपको M.com से जुड़ी हुई और भी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं जैसे कि M.com Ke Baad Kya Kare, M Com Kya Hai, M Com Ka Full Form, M Com Ke Baad Phd Kaise Kare इत्यादि।
जो Students अपनी कॅरियर में Banking, Finance, Business फील्ड में जाना चाहते हैं तो वे Class 12th में कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं और फिर आगे की पढ़ाई ग्रेजुएशन में B Com एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में M Com करते हैं
और वैसे Students के मन में हमेशा से यह सवाल रहता है कि M Com ke Baad Konsa Course kare या M Com ke Baad kya kare तो फ्रेंड्स यदि आप भी अपनी पढाई में M Com कर चुके हैं और आप ये सोच रहे हैं कि M Com ke baad kya kare तो आप हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़ें
क्योंकि आज आपको हम इस आर्टिकल में M com के बाद Best Career Options के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं तो चलिए सबसे पहले आपको हम यह बता देते हैं कि M Com Kya Hai
M Com Kya Hai (What Is M Com)
M Com एक Post Graduate डिग्री Course है जिसे आप B Com के बाद कर सकते हैं। M Com कोर्स की ड्यूरेशन 2 वर्ष होती है आप कॉमर्स के किसी भी Subject से M Com कर सकते हैं परंतु दोस्तों आप B Com जिस विषय से किये होंगे आपको M Com भी उसी विषय से करना पड़ता है। चलिये अब हम ये जान लेते हैं कि M Com Ka Full Form क्या होता है
M Com Ka Full Form
M Com का फुल फॉर्म – Master Of Commerce होता है यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसे बीकॉम के बाद किया जा सकता है।
M Com ke Baad Kya Kare
M Com करने के बाद किसी भी Students के पास Career के बहुत से Options हो जाते हैं। लेकिन बहुत से छात्र M Com के बाद अपनी कॅरियर में हायर स्टडीज करके और भी अच्छी जॉब एवं सैलरी प्राप्त करना चाहते हैं तो वैसे छात्रों को हम आगे ये बताने जा रहे हैं कि वे M Com के बाद कौन से कोर्सेस कर सकते हैं जिनसे वे अच्छी Job प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप M.Com कर रहे हैं या कर चुके हैं तो यदि आप आगे हायर Studies के लिए Courses करना चाहते हैं तो आप नीचे बताये हुए Courses M.Com के बाद कर सकते हैं –
- CA (Charted Accountant)
- CFA (Charted Financial Analysts)
- MBA (Master Of Business Administration)
- FRM (Financial Risk Manager)
- CS (Company Secretory)
- Association Of Charted Certified Accountants (ACCA)
आपको हमने ऊपर M Com के बाद Best Courses के बारे में बताये हैं जिसे आप कर सकते हैं तो चलिए अब आपको हम ऊपर दिए हुए Courses के बारे में आगे विस्तार रूप से बताये हैं जिसे आप पढ़कर अच्छे से जानकारी Courses से Related हासिल कर सकते हैं।
Must Read:- ANM Ki Fees Kitni Hai
CA (Charted Accountancy)
जो Students M.Com किये रहते हैं तो उनके पास Career Options में सबसे Best Options में CA (Charted Accountant) होता है।
CA के इंटरमीडिएट कोर्स करने कर बाद छात्र IPCC में अपनी Admission लेकर Charted Accountant बन सकते हैं। CA (Charted Accountant) बनने के लिए किसी भी Students को पहले 3 साल की इंटर्नशिप पूरी करनी पड़ती है।
जो छात्र Commerce Stream में Accountancy एवं Taxation विषय को लेकर पढाई किये हैं तो वैसे छात्रों के लिए चार्टेड अकाउंटेंट एक बेस्ट कॅरियर हो सकता है।
एक Charted Accountant कॉमर्स के क्षेत्र में सबसे पावरफुल एवं Best Jobs में से एक है। एक CA बनने के लिए विद्यार्थियों को बहुत ही अच्छे ढंग से अपनी पढ़ाई को पूरा करना पड़ता है।
अगर आपको हम एक Charted Accountant की सैलरी के बारे में बताएं तो इनकी Salary सुरुवात में प्रत्येक महीने 50,000 rupees तक होती है और आगे आप जैसे जैसे CA के रूप में एक्सपीरिएंस हो जाते हैं तो आपकी सैलरी बढ़कर 1 लाख Rupees प्रति महीने तक हो सकती है ये हम आपको एक अनुमानित सैलरी बताये है
CFA (Charted Financial Analysts)
CFA एक International डिग्री Course है यदि आप M Com कर लिए हैं तो आप CFA कोर्स कर सकते हैं और यह कोर्स की वैल्यू वर्ल्ड में 150 Countries में है।
CFA एक Investment Industry पर बेस्ड कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद आप अच्छे Job हासिल कर सकते हैं। CFA कोर्स करने के बाद आप विदेशों में भी अपनी Job कर सकते हैं।
CFA कोर्स करने के बाद आप पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, रिसर्च, कंसल्टिंग, , इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी, वेल्थ मैनेजमेंट, क्रेडिट एनालिसिस, एसेट मैनेजमेंट, ऑफिसर, फाइनेंसियल प्लानिंग, ट्रेडिंग, एकाउंटिंग, ऑडिटिंग, रिस्क एनालिसिस एंड रिस्क मैनेजमेंट, प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट, चीफ इन्वेस्टमेंट इत्यादि कई सारे अलग अलग Job profiles में आप अपनी एलीजिबिलिटी के अनुसार जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
एक CFA की सैलरी बहुत ही हाई होती है इनकी सैलरी लेवल के अनुसार होती है अगर आप निम्न लेवल पर Job करते हैं तो आपकी सैलरी 4 Lacs Rupees से 8 Lacs Rupees सालाना हो सकती है।
यदि आप High Level की पोस्ट पर Job प्राप्त करते हैं तो वहां आपकी सैलरी 8 Lacs Rupees से 15 Lacs Rupees सालाना हो सकती है।
Must Read:- DMLT Ke Baad Kya Kare
MBA (Master Of Business Administration)
जो Students अपनी Career में बिज़नेस से जुड़ी हुई काम करना चाहते हैं तो वैसे छात्रों के लिए M Com के बाद MBA (Master Of Business Administration) एक बहुत ही अच्छा कॅरियर हो सकता है।
यदि आप बिज़नेस या किसी बड़े Company में Work करना चाहते हैं तो आप MBA कर सकते हैं। MBA 2 साल की डिग्री कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं।
अभी के इस समय में MBA एक बहुत ही अच्छा Career Profession वाला कोर्स है इस कोर्स को यदि आप IHM जैसे Colleges से करते हैं तो आप बहुत ही अच्छी गवर्नमेंट जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं।
बहुत से छात्र/छात्रा M Com के बाद MBA करते हैं अगर आपको यह Course करना पसंद है तो आप अपनी कॅरियर में MBA फील्ड में जा सकते हैं और एक अच्छी सैलरी वाली जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं।
FRM (Financial Risk Manager)
Commerce स्ट्रीम से यदि आप Post Graduation यानी कि M Com कम्पलीट किये हैं तो आप अपनी कॅरियर में FRM कोर्स कर सकते हैं। FRM (Financial Risk Manager) कोर्स 1 से 2 साल में कम्पलीट हो जाती है।
FRM कोर्स का पूरा वर्क फाइनेंसियल रिस्क मैनेजमेंट के अंदर होता है। यह Course GARP द्वारा दिया गया एक पेशेवर पदनाम है।
जो छात्र FRM Course पूरा कर लेते हैं तो उन्हें GARP के द्वारा प्रमाणित परिणाम के रूप में FRM सर्टिफिकेट दिया जाता है। FRM Course करने के बाद आप बहुत ही अच्छे Job प्लेसमेंट पा सकते हैं आगे आपको हम ये बताये हैं कि आप FRM के बाद कौन सी Job Profiles में जा सकते हैं –
Credit Agency
Central Bank)
Hedge Funds
Insurance Company
CS (Company Secretory)
M Com के बाद CS (Company Secretory) एक बेस्ट कॅरियर हो सकती है। CS वे होते हैं जो किसी भी कंपनी भले ही वो प्राइवेट हो या गवर्नमेंट में वैधानिक कामों, नियामक कामों, कानूनी आवश्यक्ताओं को सही ढंग से तैयार करवाना एक CS (Company Secretory) का काम होता है।
इनके अलावे भी उन्हें और भी कंपनी के काम करने होते हैं उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना होता है की कंपनी के अदंर की जाने वाली सभी कार्य कानूनी तौर पर सही से लागू हो रही है या नहीं।
CS की जॉब किसी भी कंपनी में उच्च स्तर की Job list में आती है। आप कॉमर्स के छात्र हैं तो आप M Com के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं।
Association Of Charted Certified Accountants (ACCA)
कॉमर्स स्ट्रीम में अगर हम बेस्ट Courses की बात करें तो ACCA कोर्स को लेना बहुत जी जरूरी है क्यूंकि यह Course फाइनेंस, बैंकिंग, चार्टेड एकाउंटिंग के फील्ड से जुड़ा हुआ कोर्स है
ACCA कोर्स International Certified की एक संस्था है यह यूनाइटेड किंगडम की कोर्स है। इस कोर्स को आप M Com के बाद कर सकते हैं। ACCA कोर्स करने के बाद छात्र (स्टूडेंट्स) को बहुत अच्छी Job प्राप्त हो सकती है। छात्रों को विदेशी नॉकरी भी मिल सकती है।
ऊपर आपको हमने 6 अलग अलग Best Course के बारे में बताये हैं जिसे आप M Com (Master Of Commerce) के बाद ऊपर दी हुई Courses में कोई कोर्स करके अपने कैरियर में एक अच्छी Job हासिल कर सकते हैं।
Must Read:- 12th Ke Baad Bank Manager Kaise Bane
Conclusion
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताये हैं कि M Com ke Baad kya Kare और इसी के साथ ही हम आपको बताये हैं कि M Com Kya Hai, M Com Ka Full Form इत्यादि। तो यदि अपने इस आर्टिकल को पढ़ी होगी तो आपको यह समझ में आ गया होगा की एमकॉम के बाद क्या करना है
क्यूंकि बहुत से स्टूडेंट को यह समझ नहीं आता है की पढाई कम्प्लीट करने के बाद आगे कोनसी पढाई करे जिससे हमें एक अच्छी जॉब मिल सके खेर उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको समझ में आई होगी क्यूंकि इसमें हम आसान शब्दों में सारी जानकारी देने की कोश्शि की है