NEET Exam Kitni Baar De Sakte Hai | नीट एग्जाम लिमिट

0

आज हम जानेंगे कि NEET Exam Kitni Baar De Sakte Hai क्यूंकि बहुत से स्टूडेंट अपनी कॅरियर में मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं और एक अच्छे डॉक्टर बनकर पेशेंट का ईलाज करना चाहते हैं। तो यदि आप भी आगे चलकर एक Doctor बनना चाहते है तो आपको Neet ka Exam Kitni Baar De Sakte Hain यह जरूर से जननी चाहिए क्यूंकि Neet की एग्जाम देने के बाद ही आप आगे किसी Doctor की पढाई के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकते है

अभी के समय में मेडिकल लाइन के आप कोई भी कोर्स करें उसमें आपको पहले NEET Exam क्वालीफाई करना पड़ता है तो यदि आप भी अपनी कॅरियर में मेडिकल लाइन में जाने की सोच रहे हैं तो आपको भी NEET एग्जाम देना पड़ेगा।

लेकिन फ्रेंड्स NEET की एग्जाम में Pass होना कोई आम बात नहीं इसके लिए आपको अच्छे से पूरी तैयारी करनी होती है इसीलिए अभी के समय में कई छात्र/छात्राओं के मन में यह सवाल होता है कि Neet Ka Exam Kitni Baar De Sakte Hain तो आज की इस आर्टिकल में आपको हम मुख्य तौर पर Neet Exam Kitni Baar De Sakte Hai इसी के बारे में हिंदी में बताने वाले हैं।

NEET Exam Kitni Baar De Sakte Hai

यदि आप भी ये जानने में इच्छुक हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छे से समझ में आ सके। और इसी के साथ आपको हम इस आर्टिकल में NEET एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारी भी देने वाले हैं जैसे कि NEET Kya Hai, Why Neet Exam is Conducted, NEET Ke Liye Qualification Etc.

NEET Kya Hai

NEET का फुल फॉर्म – National Eligibility Cum Entrance Test होता है। यह एक एंट्रेंस एग्जाम है, जो स्टूडेंट्स अपनी कॅरियर में Medicle Field में जाने की सोचते हैं तो वैसे स्टूडेंट के लिए NEET एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना बहुत ही जरूरी होता है।

MBBS, BDS, BAMS, BHMS इत्यादि कोर्स करने के लिए किसी भी Students को सबसे पहले NEET क्वालीफाई करना चाहिए क्यूंकि इन सब कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले NEET क्वालीफाइंग मांगी जाती है। NEET एंट्रेंस एग्जाम में प्रत्येक वर्ष 15 लाख से भी अधिक Students इसकी एग्जाम में बैठते हैं जिसमें से जो स्टूडेंट्स Cut off पास कर पाते हैं तो वही छात्र NEET क्वालीफाई कर पाते हैं।

NEET Exam Kitni Baar De Sakte Hai

NEET की एग्जाम में हर Student एक बार में सफल नहीं हो पाते हैं तो वैसे Students के मन में यह प्रश्न रहता है कि NEET एंट्रेंस एग्जाम को आप कितनी बार दे सकते हैं तो वैसे छात्रों को मैं बतादूं कि NEET एंट्रेंस एग्जाम आप Unlimited बार दे सकते हैं।

NEET एन्ट्रेंस एग्जाम में अभी के समय में ऐसा कोई नियम नहीं है की आप कितनी बार इस एग्जाम को दे सकते हैं आप जितनी बार चाहें NEET एंट्रेंस एग्जाम को Attempt कर सकते हैं लेकिन आपके पास Class 12th में Science (PCB) विषय से उत्तीर्ण होना चाहिए। तभी आप NEET एग्जाम अनेक बार दे सकते हैं

NOTE – NEET एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए आपकी Age Limit बहुत ही मायने रखती है आप Age के अनुसार ही NEET एंट्रेंस एग्जाम Attempt कर सकते हैं। आगे आपको हम Age Limit के बारे में विस्तार से बताएंगे।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि NEET एग्जाम में आप जितना हो सके अच्छे से अच्छे अंक लाने का प्रयास करें ताकि आपको आगे चलकर मेडिकल कोर्स करने के लिए कोई अच्छा सा मेडिकल कॉलेज या मेडिकल यूनिवर्सिटी मिल सके।

आप NEET एंट्रेंस एग्जाम में जितने अच्छे मार्क्स लाएंगे कॉउंसलिंग के बाद आपको उतना ही Best College में एडमिशन मिल सकता है। इस एग्जाम में कॉम्पिटिशन भी बहुत अधिक तौर पर होती है। इसीलिए आप ये प्रयास करें कि NEET एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे से अच्छे मार्क्स लाएं।

Must Read:- NEET ki fees kitni hai 

Why NEET Exam Is Conducted

जिन छात्रों को ये पता नहीं होता कि NEET एंट्रेंस एग्जाम क्यों आयोजित की जाती है तो उन्हें मैं बतादूं भारत में शिर्षक मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजेस की सीट को भरने के लिए आयोजित की जाती है NEET एंट्रेंस एग्जाम पास होने के बाद ही छात्र मेडिकल कॉलेज में अपनी एडमिशन करवा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि NEET (National Eligibility Cum Entrance Test) की परीक्षा प्रत्येक वर्ष NTA (National Tasting Agency) द्वारा आयोजित की जाती है। आप NEET एंट्रेंस एग्जाम के आयोजित होने के बाद उसमें आवेदन करके NEET की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Must Read:- MBBS Doctor Ki Salary Kitni Hoti Hai

NEET Ke Liye Qualification

आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त College या School से Class 12th Science (PCB) विषय से pass होने चाहिए।

Class 12th में आपके 50% मार्क्स होने जरूरी है। यदि आप OBC, SC, ST एवं PWD केटेगरी से बिलोंग करते हैं तो आपके 45% मार्क्स होने पर भी आप NEET के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Age Limit – यदि आप General Category के Student हैं तो आपकी Age 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। वहीं यदि आप SC/ST एवं PWD कास्ट से बिलोंग करते हैं तो उस स्थिति में आपको Age Limit में 5 वर्ष की और अधिक छूट मिलती है।

NEET Exam Pattern

जैसा कि आपको हमने ऊपर ही बताये की NEET एग्जाम साल में 1 बार आयोजित की जाती है और इस एंट्रेंस एग्जाम को NTA (National Testing Agency) द्वारा आयोजित किया जाता है।

NEET एग्जाम में कुल 720 अंक के क्वेश्चन दिए जाते हैं साथ ही NEET एग्जाम में कुल प्रश्नों की संख्या 200 Questions होते हैं। NEET की एग्जाम में आपको 4 विषय से Physics, Chemistry, Zoology एवं Botany से प्रश्न दिए जाते हैं।

  • Physics – Total Marks – 180 / Total Question – 45
  • Chemistry – Total Marks – 180 / Total Question – 45
  • Zoology – Total Marks – 180 / Total Question – 45
  • Botany -Total Marks -180 / Total Question – 45

NEET की एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है। इस एग्जाम में प्रत्येक विषय से 45 प्रश्न दिए जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि इस एग्जाम में अधिकतर सवाल Class 11th एवं Class 12th के बेसेस पर ही पूछे जाते हैं।

यदि आप NEET एग्जाम को देना चाहते हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं तो आप सबसे पहले NEET की Syllabus को पूरे अच्छे से समझ लें जिससे कि आपको आगे NEET की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। आप तो जानते हैं कि कोई भी एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले महत्वपूर्ण एवं जरुरी बात होती है कि उस एग्जाम की Syllabus को पूरी अच्छे से समझना इसीलिए आप NEET की तैयारी करने से पूर्व उसकी सिलेबस को अच्छे से अध्ययन करना जरूरी है।

NEET की एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड न होकर Offline होती है यानी कि NEET की एग्जाम आपको कलम एवं पेपर से लिखित रूप से देनी होती है। इस एग्जाम में आपकी नेगेटिव मार्किंग भी होती है यानी कि आप यदि कोई Question का Answer गलत दे देते हैं तो उस स्थिति में आपके 1/3 मार्क्स काट लिए जाते हैं इसीलिए दोस्तों आप NEET एग्जाम के सवाल का जवाब बहुत ही समझ बुझ कर दें।

Must Read:- BAMS Ki Fees Kitni Hai 

Conclusion

आज की इस अर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताये हैं कि NEET Exam Kitni Baar De Sakte Hai और इसके साथ आपको हम इस आर्टिकल में NEET एग्जाम से जुड़े हुए कई सारी जानकारी आपको दिए हैं जैसे कि NEET Kya Hai, Why NEET Exam Is Conducted, NEET Ke Liye Qualification, NEET Exam Pattern

इस तरह की बहुत से सवाल का जवाब हमने आपको दिया है तो हम यह आशा करते है की यह आर्टिकल आपको जरूर से समझ में आया होगा