DMLT Me Kitne Subject Hote Hai | डीएमएलटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं

0

आज हम आपको इस Article के माध्यम से बताने वाले हैं कि DMLT Me Kitne Subject Hote Hai और इसी के साथ आपको हम बताने वाले हैं DMLT Course Kya Hai इसे कौन कौन कर सकता है। और भी बहुत सी जानकारी आपको DMLT कोर्स से रिलेटेड आपको हम बताने वाले हैं। यदि आप आगे अपनी कॅरियर में मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप DMLT कोर्स कर सकते हैं।

DMLT Me Kitne Subject Hote Hai

यदि आप अपने कॅरियर में मेडिकल फील्ड से जुड़े कोर्स करना चाहते हैं तो आप DMLT कोर्स कर सकते हैं यह कोर्स मेडिकल फील्ड की बहुत ही बेस्ट कोर्स है। DMLT कोर्स भारत में बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है। आप यदि अपनी कॅरियर में DMLT कोर्स करना चाहते हैं और ऐसे में यदि आपको ये मालूम नहीं है कि DMLT Me Kitne Subject Hote Hai तो आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज आपको हम DMLT Me Kitne Subject Hote Hai In Hindi इसके बारे में पूरी विस्तार से बताने वाले हैं।

DMLT Course Kya Hai

DMLT कोर्स का Full Form – Diploma In Medical Laboratory Technology होता है। यह एक Para Medical कोर्स है जिसे करने में आपको 2 साल का समय लगता है। इस कोर्स को यदि आप कर लेते हैं तो आप आगे लैब टेक्नीशियन तथा किसी पैथोलॉजी सेंटर में जॉब कर सकते हैं।

यदि आप अपनी कॅरियर में मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं तो आप 2 साल के DMLT कोर्स कर सकते हैं। DMLT कोर्स करने के बाद आप मेडिकल लाइन में अपनी कॅरियर बना सकते हैं। अब हम आगे आपको बताने वाले हैं कि DMLT Me Kitne Subject Hote Hai

DMLT Me Kitne Subject Hote Hai

DMLT कोर्स पूरा करने में आपको 2 सालों का समय लगता है आपको हम सबसे पहले Ist Year का Subject के बारे में बताएंगे और उसके बाद आपको आगे हम DMLT के Second Year के Subject के बारे में बताएंगे।

DMLT Subject (Ist Year Subject)

  • Basic In Laboratry Equipement And Chemistry
  • Clinical Pathology
  • Basic Haematology
  • Blood Banking & Immune Haematology

ऊपर बताये हुए Subjects, DMLT कोर्स के 1st Year में आपको पढ़ने होते हैं। अब आपको हम Second Year के Subjects के बारे में बताने वाले हैं।

DMLT Subject (2nd Year Subject)

  • Immunology
  • Clinical Biotechnology
  • Microbiology
  • Environmental Studies

ऊपर बताये हुए Subjects, DMLT कोर्स के 2nd Year में पढ़ने होते हैं। इन सब सब्जेक्ट में अलग अलग Topics से प्रश्न रहते हैं। अलग अलग State में DMLT के कुछ अलग अलग Subjects भी हो सकते हैं। DMLT कोर्स करने के दौरान आपको ऊपर बताए हुए Subjects के महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से बताया जाता है। DMLT कोर्स एक Lab Technician कोर्स है।

Must Read:- ANM Ki Fees Kitni Hai 

DMLT Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye

DMLT कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यताएँ आपके अंदर होने चाहिए जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं –

Eligibility

  • DMLT कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले Class 12th Pass होना चाहिए। Class 12th में आपके 50% Marks होने चाहिए।
  • Class 12th में आपके PCB यानी कि Physics, Chemistry एवं Biology Subjects होने चाहिए तभी आप DMLT कोर्स कर सकते हैं।
  • यदि आप SC/ ST कैंडिडेट हैं और यदि आप Class 12th में 45% मार्क्स भी लाएं हैं तो फिर भी आप DMLT Course कर सकते हैं।
  • Age Limit – DMLT Course करने एक लिए यदि Age Limit की बात की जाए तो DMLT कोर्स करने के लिए आपकी Age यानी उम्र 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। जिन छात्रों की Age 17 वर्ष से कम होती है वैसे छात्र इस कोर्स को नहीं कर सकते हैं।

यदि ऊपर बताई हुई सारी योग्यता (Eligibility) आपके अंदर है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। चलिए फ्रेंड्स अब आपको हम ये बताते हैं कि DMLT Ki Fees Kitni Hoti Hai

Must Read:- NEET ki fees kitni hai

DMLT Ki Fees Kitni Hoti Hai

DMLT Course की फीस पूरी तरह से Colleges के ऊपर डिपेंड करती है कि आप कौन से कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं। हर अलग अलग Colleges अपने हिसाब से अलग अलग DMLT Course की फीस लेते हैं इसीलिए आप जिस भी College से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस कॉलेज की फीस के बारे में अवश्य ही पता कर लें ताकि आपको आगे किसी भी प्रकार की फीस से जुड़ी कोई समस्या न हो।

हर Course की ही तरह DMLT कोर्स की फीस भी Government College में कम एवं Private College में अधिक होती है। आपको हम DMLT Course की फीस (Government Colleges अथवा Private Colleges) दोनों के बारे में एक एक करके एक एवरेज फीस के बारे में बताये हैं। जिससे कि आपको ये पता चल सके कि DMLT कोर्स को करने में औसतन आपका कितना रुपये तक खर्च हो सकता है।

Government College Fees

DMLT कोर्स की Fees स्ट्रक्चर में गवर्नमेंट कॉलेज की यदि बात करें तो कोई गवर्नमेंट कॉलेज में DMLT कोर्स की एवरेज फीस 30,000 से 55,000 Rupees तक हो सकती है। यह फीस एक एवरेज फीस आपको हमने बताई है जरूरी नही की आपका उतना ही फीस लगे क्योंकि दोस्तों कुछ Government Colleges ऐसे भी हैं जिनमें आपको फीस 1 लाख रुपये तक भी हो सकती है।

Private College Fees

प्राइवेट कॉलेज में DMLT कोर्स की फीस अलग अलग प्राइवेट Colleges के हिसाब से अलग अलग होती है फिर भी यदि एक एवरेज फीस की बात करें तो प्राइवेट कॉलेज में DMLT Course की एवरेज फीस 1 लाख से 3 लाख रुपए तक हो सकती है।

ऊपर बताई फीस प्राइवेट कॉलेज में DMLT की एवरेज फीस हमने आपको बताई है लेकिन किसी किसी Colleges में इससे अधिक या इससे कम में भी DMLT कोर्स पूरी की जाती है। चलिए फ्रेंड्स आपको आगे हम इसी आर्टिकल में India Ke Top DMLT Colleges के बारे में बताते हैं।

India Ke Top DMLT Colleges

भारत में कई ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं जिनसे आप DMLT कोर्स कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों आपको हम नीचे India के टॉप रैंक वाले Medical Colleges के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आप चाहें तो इस कोर्स (DMLT) को कर सकते हैं।

  • University Of Mumbai
  • Jiwaji University. Gwalior
  • Government Thoothukudi. Medical College
  • Ems College Of Paramedical Sciences Malappuram
  • Armed Force Medical College, Pune
  • Lovely Professional University, Jalandhar
  • The Neotia Institute Bengal
  • AIIMS Bhuvaneshvar
  • SCB Medical College
  • Mariyappa First Grade College
  • Rajiv Gandhi College
  • Ravindranath Tagore University (RTU)
  • DIPSC College
  • Etc.

इत्यादि बहुत से मेडिकल कॉलेज हैं जिनसे आप DMLT कोर्स कर सकते हैं। और अपनी कॅरियर में लैब टेक्नीशियन या पैथोलॉजी सेंटर में जॉब कर सकते हैं।

Must Read:- NEET ki fees kitni hai

Conclusion

आज हम आपको इस Article के माध्यम से विस्तार से बताये हैं कि DMLT Me Kitne Subject Hote Hai और इसी के साथ आपको हम बताये हैं कि DMLT Course करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, DMLT Course Kya Hai, DMLT Ki Fees Kitni Hoti Hai इत्यादि।

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दिया हुआ जानकारी DMLT Me Kitne Subject Hote Hai In Hindi जरूर अच्छे से समझ में आई होगी और यदि आपको सच में हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।