Accountant Ki Salary Kitni Hoti Hai | अकाउंटेंट की सैलरी

0

अभी आप यह जानोगे Accountant Ki Salary Kitni Hoti Hai क्यूंकि आज के समय में Accountant एक ऐसी Job है जिसकी माँग काफी अधिक रूप से बढ़ चुकी है यदि आप अपनी कॅरियर में Accountant बनकर किसी अच्छे Campong में Work करना चाहते हैं तो आप अपनी पढ़ाई पूरी करके Accountant फील्ड में अपनी कॅरियर बना सकते हैं।

आप तो जानते ही हैं कोई भी Student किसी भी Job को करने से पहले उसकी Salary के बारे में जानने को काफी इच्छुक होते हैं तो यदि आप भी ये जानना चाहते हैं कि Accountant Ki Salary Kitni Hoti Hai तो आप हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

आज की इस Article में आपको हम खास तौर पे Accountant Ki Salary Kitni Hoti Hai ये विस्तार से बताने वाले हैं और उसके साथ ही साथ आपको हम इसी आर्टिकल में बताएंगे कि Accountant Kya Hai इनका काम क्या क्या होता है, Accountant बनने के लिए योग्यता आपको क्या मांगी जाती है, Accountant Banne Ke Liye Kya Kare इन्हीं सब जानकारियों को हम आपको इस आर्टिकल में डिटेल तरीके से बताने वाले हैं।

Accountant Ki Salary Kitni Hoti Hai

यदि आप अपनी भविष्य में Accountant बनने का सपना देखे हैं और अपनी जीवन में अच्छा Job करने की सोच रखे हैं तो आप Accountant Ki Salary In Hindi आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़ें। चलिये अब आपको हम एक एक करके सभी जानकारियों (Accountant & Related) से परिचित कराते हैं।

Accountant Kya Hai

Accounting के व्यवसायी और पेशेवरों को Accountant कहा जाता है एक Accountant बनने के लिए आपको Graduation पूरी करनी होगी वो भी Commerce स्ट्रीम से यानी कि दोस्तों आपको B. Com की डिग्री हासिल करनी होती है उसके बाद ही आप अपनी कॅरियर में अकाउंटेंट बन सकते हैं।

Accountant वे होते हैं जिन्हें किसी Company में सभी ट्रांजेक्शन का रिसर्च करना, उनके Data को Collect (जमा) करना, और कंपनी को एक रिपोर्ट के रूप में Present करना यानी की वहां की सारी ट्रांजेक्शन का लेखा जोखा Company को देना। इन सब कार्यों को एक Accountant को करना होता है।

एक Accountant को Work के तौर पर Balance Marksheet भी बनाना पड़ता है और साथ ही उन्हें कंपनी में कितनी Profit हुई या कितनी Lose हुई ये सारी जानकारी एक अकाउंटेंट को देनी होती है।

Accountant तीन प्रकार के होते हैं –

  • Financial Accountant
  • Cost Accountant
  • Management Accountant

NOTE – आपको अलग अलग Post के According अकाउंटेंट में Job एवं Salary दी जाती है।

Accountant Ki Salary Kitni Hoti Hai

Accountant कि सैलरी 2 बातों पर निर्भर करती है (i) आप कौन से State या City में Job कर रहे हैं। (ii) आप Private Company या Government Company में जॉब कर रहे हैं। आपको हम आगे दोनों ही तरीके के Accountant की सैलरी के बारे में बताएंगे।

Accountant की सैलरी की बात की जाए तो आपको हमने जैसा की ऊपर ही बताएं कि हर एक State एवं हर एक City में Accountant की सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है फिर भी अगर Accountant की सैलरी की बात की जाए तो शुरू में एक Accountant को सैलरी 20,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रति महीने के हिसाब से मिल सकती है।

Must Read:- 12th Ke Baad Bank Manager Kaise Bane

Private Sector (Accountant Salary)

यदि आप अकाउंटेंट के तौर पर किसी Private Sector में या प्राइवेट कंपनी में अपनी Job करते हैं तो वहाँ आपकी सुरूवाती Salary 16,000 रुपए से 20,000 रुपये प्रति महीने तक हो सकती है। आगे जैसे जैसे आप एक्सपीरिएंस अकाउंटेंट बनते हैं तो आगे आपकी उसी हिसाब से सैलरी और भी अधिक बढ़ सकती है।

Government Sector (Accountant Salary)

यदि आप अकाउंटेंट के तौर पर किसी Government Sector में Job करते हैं तो वहां आपकी सुरूवाती सैलरी 29,000 रुपये से 32,000 रुपये तक प्रति महीने तक हो सकती है। और जैसे जैसे आप अकाउंटेंट क्षेत्र में आगे और एक्सपीरियंस हो जाते हैं तो आपकी सैलरी और अधिक बढ़ जाती है।

एक्सपीरिएंस होने के बाद आपकी सैलरी बढ़कर 50,000 rupees से 72,000 rupees प्रति महीने के हिसाब से मिल सकती है इसकी सैलरी कंपनी एवं आपके अनुभव के अनुसार हो सकती है।

B.Com कौन से Field से करें।

जो छात्र अपनी कॅरियर में अकाउंटेंट बनना चाहते हैं और वे B. Com करना चाहते हैं तो वे निम्न बताये हुए Field या Subject से अपनी B.Com की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

  • B.Com In Accounting And Finance
  • B.Com In Accounting And Taxation
  • B.Com In Accounting And Commerce
  • Bachelor Of Commerce Accountancy
  • Etc.

आप क्लास 12th के बाद B.Com ऊपर बताए हुए Subjects से कर सकते हैं।

Accountant Banne Ke Liye Yogayata Kya Honi Chahiye

  • आपको सबसे पहले Class 12th Pass होना पड़ता है। Class 12th आपको Commerce स्ट्रीम से Pass होना पड़ता है।
  • Class 12th के बाद आपको आगे B.Com से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी पड़ती है। यदि आप B.Com करते हैं तो तभी आप Accountant बन सकते हैं।
  • B.Com के साथ साथ आप Tally एवं एक Computer Course कर सकते हैं जिससे कि आपको Accountant बनने में काम आए।

Must Read:-  Bank Manager Banne Ke Liye kya kare 

Age Limit – Age Limit की यदि बात की जाए तो अकाउंटेंट बनने के लिए आपकी Age Limit 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी आप अकाउंटेंट बन सकते हैं।

हालांकि इस बात का भी ध्यान अवश्य दें कि Government Rules के अनुसार Age Limit में कुछ छूट का भी प्रवधान हो सकता है।

यदि आपके अंदर ऊपर बताई हुई सारी योग्यता पाई जाती है तो आप Internship एवं किसी CA के Under में Work Experience लेकर एक Accountant के रूप में अच्छी कंपनी में Job हासिल कर सकते हैं।

Accountant Banne Ke Liye Kya Kare

Accountant बनने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताई हुई सभी योग्यता पूरी करनी पड़ती है उसके बाद ही आप अकाउंटेंट बन सकते हैं। आपको हम आगे कुछ Steps के माध्यम से ये बताने जा रहे हैं कि आप एक Accountant कैसे बन सकते हैं। यदि आपका सपना है कि आप एक अच्छा Accountant बनें तो आप आगे आर्टिकल पढ़कर ये अच्छे से समझ सकते हैं कि अकाउंटेंट कैसे बन सकते हैं।

Accountant Kaise Bane

Step 1 – आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 12th Commerce स्ट्रीम से Pass होना पड़ता है। तभी आप अगले Step Follow कर सकते हैं।

Step 2 – Class 12th के बाद आप अपनी Graduation पूरी करें। Graduation आपको Commerce स्ट्रीम यानी कि B.Com करना पड़ता है।

Step 3 – B.Com पूरी करने के साथ साथ आप Tally या कोई कंप्यूटर कोर्स जरूर से करें । क्यूंकि अकाउंटेंट बनने के लिए आपको Tally करना पड़ता है।

Step 4 – Tally करने के बाद आपको अगले स्टेप में Internship करना पड़ता है क्यूंकि आप इंटर्नशिप किये रहेंगे तो आप पहले से ही अकाउंटेंट के रूप में एक्सपीरिएंस रहेंगे ।

Step 5 – आप Tally और B.Com कोर्स करने के बाद CA (Charted Accountant) के अंडर में Work Exprience ले सकते हैं।

यदि आप सभी Steps को क्लियर कर लेते हैं तो आप कोई प्राइवेट कंपनी में अपनी Interview देकर उसमें Accountant के तौर पर Job हासिल कर सकते हैं।

Must Read:-  Bank Cashier ki Salary Kitni Hoti Hai 

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताये हैं कि Accountant Ki Salary Kitni Hoti Hai और इसी के साथ आपको हमने Accountant से जुड़ी कई सारी इम्पोर्टेन्टस जानकारी बताये हैं जैसे कि Accountant Kya Hai, B.Com कौन से Field से करें, Accountant Banne Ke Liye Yogayata Kya Honi Chahiye, Accountant Banne Ke Liye Kya Kare इत्यादि।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दिया हुआ जानकारी Accountant Ki Salary Kitni Hoti Hai In Hindi अच्छे से समझ में आई होगी और यदि सच में आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छे से समझ में आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकतें है।