B.Com ke baad kya kare | बीकॉम करने के बाद क्या करना चाहिए

0

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको B.Com ke baad kya kare इसके बारे में बताने वाले है क्यूंकि बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो B.Com करने से पहले अपने मन में ये सवाल रखते है की बीकॉम करने के बाद हमें क्या करना चाहिए क्यूंकि कोई भी कोर्स करने में पैसे भी खर्च होते है और सारा समय वही सब में लग जाता है।

और यदि आप भी बीकॉम जैसी कोर्स को करना चाह रहे हैं तो आपको ये आर्टिकल पढ़ना चाहिए इसमें आपको बीकॉम करने से पहले ही पता चल जायेगा की B.Com करने के बाद आपको क्या करना है जिससे आपको एक अच्छी खासी जॉब मिल पाए वैसे तो बीकॉम जाएदा तर कॉमर्स के स्टूडेंट करते है यानि की जो स्टूडेंट गणित में इंट्रेस्ट रखते है ओ लोग को बीकॉम कोर्स बहुत जाएदा पसंद होता है।

B.Com ke baad kya kare

यदि आप ये सोच रहें है की बीकॉम करने के बाद कैसी जॉब वगेरा मिलेगी और हमारी कॅरियर कैसे बनेगी बीकॉम करने के बाद तो आपको केवल इस आर्टिकल को पढ़ करके समझना है इसमें हम पुरे विस्तार से बताये है की B.Com ke baad kya kare तो आइये विस्तार से समझते है की B.Com ke baad kya kare

B.Com करने के बाद क्या करें – What to do after doing B.Com

वैसे तो B.Com करने के बाद जाएदा तर स्टूडेंट्स Job ही करना चाहते है क्यूंकि बीकॉम के बाद एक अच्छी खासी जॉब मिल जाती है लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते है जो बीकॉम करने के बाद और भी पढाई (Higher studies) करना चाहते है दोनों चीज बीकॉम के बाद कर सकते है।

इसे हम अच्छे से निचे समझायेंगे Jobs, Higher studies के बारे में क्यूंकि इसे भी जानना बहुत जरुरी है आपको ये भी बताएँगे की Higher studies के लिए आप कोनसी पढाई कर सकते है और यदि आप Job लेना चाहते है तो आपको क्या करना होगा यदि आप 12 में है और बीकॉम की पढाई पूरी करना चाहते है तो भी ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है क्यूंकि इसमें आपको बीकॉम से जुडी कुछ जानकारी दी जाएगी जो आपको भविस्ये में काम आएगी।

B.com करने के बाद कोण कोण सी नौकरी मिलती है

आपको ऊपर में हम ये तो बताये है की बीकॉम को जाएदा तर कॉमर्स के स्टूडेंट करना पसंद करते है क्यूंकि ये कोर्स कॉमर्स की पढाई से जुडी कोर्स है यानि गणित की पढाई इस कोर्स में जाएदा करवाई जाती है निचे आपको जॉब लिस्ट दिख रही होगी।

  • Accountant
  • Accountant executive
  • Tax consultant
  • Bank manager
  • Bank clerk
  • Event manager
  • Bookkeeper
  • Sub-inspector
  • Income tax officer

इस तरह की और भी जॉब मिल जाएगी बीकॉम करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों जॉब ले सकते है आपके इंट्रेस्ट के ऊपर ये तय करती है की आपको कोनसी जॉब करनी है वैसे ये जान लें की बीकॉम ग्रेजुवेशन की भी डिग्री देती है जिससे आप सरकारी जॉब के लिए बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है।

Most Read:- maharashtra ki rajdhani kya hai 

बीकॉम करने के बाद आप पुलिस वगेरा की भी एग्जाम दे सकते है यदि थोड़े ऊँचे लेवल की बात करें तो यूपीएससी वगेरा का एग्जाम भी देने के सछम हो जायेंगे बीकॉम करने के बाद लेकिन यूपीएसी किल्यर करने के लिए आपको यूपीएसी की अलग से तैयारी करनी होगी ये कोई छोटी मोटी एग्जाम नहीं होती है ये ऊँचे लेवल की एग्जाम होती है Police Service में इसके एलावा रेलवे में भी आप जॉब कर सकते है SSC CGL ये सब रेलवे की जॉब होती है ये सब में भी अप्लाय कर सकते है जॉब के लिए।

यदि आपको प्रशासनिक सेवा में इंट्रेस्ट है तो बीकॉम करने के बाद प्रशासनिक सेवा में भी जॉब के लिए अप्लाय कर सकते है क्यूंकि बीकॉम के साथ ग्रेजुवेशन की भी डिग्री दी जाती है जिससे आप उन सभी प्रशासनिक सेवा में आवेदन कर सकते है जिसमें ग्रेजुवेशन की डिग्री मांगी जाती है।

आपको संतुष्ट कर देता हूँ की आपको प्रशासनिक सेवा के लिए आवेदन करने के लिए बीकॉम के दुवारा ग्रेजुवेशन की डिग्री दिया जाता है जिसके माधियम से आप पुलिस विभाग में भी अपना कॅरियर बना सकते है यदि आप में से किसी का सपना पुलिस वगेरा में जाना है तो आप बीकॉम करके भी जा सकते है बीकॉम करने से आपको बहुत तरह की जॉब भी मिलती है।

B.com ke baad आगे की पढ़ाई?

अभी हम आपको निचे कुछ कोर्स के नाम बताएँगे जिसे करने के बाद आप अच्छी खासी सैलरी पा सकते है बीकॉम करने के बाद यदि आपका मन पढाई करने की हो तो आप निचे पढ़ सकते है लेकिन यदि जॉब पाने की भी हो तो आपकी हिच्छा लेकिन निचे आपको बीकॉम करने के बाद कोनसी पढाई करनी चाहिए जिससे एक बहुत ही अच्छी जॉब मिले और बहुत जाएदा का सैलरी मिले इसके बारे में बताया गया है।

जैसा की आपको ये बताये की कुछ स्टूडेंट बीकॉम करने के बाद पढ़ना चाहते है तो कुछ जॉब लेना चाहते है लेकिन जिन्हे पढाई करनी होती है उन्हें ये सब पता नहीं होता जिसके कारण वह कोई सा भी कोर्स करने लग जाते है जिसके वजह से उन्हें अच्छी खासी सैलरी वाला जॉब नहीं मिल पता है।

लेकिन अभी हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बतायंगे जिसे करने के बाद आप अच्छी खासी सैलरी कमा सकते है लेकिन ये आपको बतादूँ की ये सब आपके दिमाग के ऊपर है मान लीजिए आप पढाई कर भी लेते हो लेकिन उसे सही से समझते हो तो आपको भविस्ये में दिकत हो सकती है इसी लिए बीकॉम करने के बाद वही कोर्स चुनने की कोसिस करें जिसमें आपका इंट्रेस्ट हो।

B.Com करने की बाद की कोर्स

  1. Masters of Business Administration (MBA)
  2. Chartered accountant (CA)
  3. Company Secretary (CS)
  4. Digital marketing
  5. Master in Commerce(M.com)
  6. Bachelor of Education (B.Ed)
  7. Certified financial planner
  8. Certificate in investment banking
  9. Association of chartered certified accountants
  10. Financial risk manager
  11. Us certified public accounting
  12. Certified Management Accountant
  13. Business accounting and taxation
  14. Chartered financial analyst

ये सब कोर्स हैं जो बीकॉम करने के बाद करने से आपको बहुत जाएदा फ़ायदा हो सकता है उधर के लिए कुछ कोर्स को हम विस्तार से बताते है की ये सब कोर्स में आपको क्या क्या फ़ायदा हो सकता है यदि आप बीकॉम करने के बाद पढाई करना चाहते है तो ये सभी में से किसी एक कोर्स को आप कर लें और उसे अच्छे से समझने की कोसिस करें यदि आप पढाई करते हो और उसे अच्छे से समझ जाते हो तो आपको उसका फ़ायदा भविस्ये में देखने को मिलेगा।

Digital Marketing

आप लोगों में से बहुत कोई डिजिटल मार्केटिंग के के बारे में सुने होंगे ये ऑनलाइन सोर्स होता है पैसे कमाने के और ये पूरी दुनिया में सभी जगह किआ जा सकता है ये सब चीज में जाएदा तर युवा लोग ही इंट्रेस्ट रखते है और ये सब में उन्हें बहुत जाएदा नौकरी मिलने की संभावना होती है।

डिजिटल मार्केटिंग से बहुत सारे स्टूडेंट्स लाखों रुपये कमा रहे है ये बहुत ही अच्छा प्लेटफ्रॉम है पैसे कमाने के खास बात ये है की इसे आप खुद भी कर सकते है यानि की अपने दुवारा ही डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है ये सब में कॅरियर बनाने के लिए आपको थोड़ा सा म्हणत करना होगा उसके बाद ये कोर्स आप बहुत ही आसानी से सिख सकते है।

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग सिखने में इंट्रेस्ट रखते है तो आप ये जानले की आपको advertisement blogging web development जैसे चीजों के बारे में बताया जायेगा यदि आप इस फिल्ड में अपना कॅरियर बनाना चाहते है तो आपको web development ये सब सीखना होगा वैसे ये सब आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में सीखा दिया जायेगा।

वैसे डिजिटल मार्केटिंग में होता ये है की आप वेबसाइट बना करके प्रोडकट्स को बेचते है और उस प्रोडकट्स को बेचने के बदले आपको कुछ कमिसन दिया जाता है लेकिन कमिसन ही आपको 70% तक मिल जाती है जिससे आपका इनकम तेजी से बढ़ने लगता है वैसे डिजिटल मार्केटिंग बहुत तरह का होता है लेकिन इसमें मैन काम होता है प्रोडक्ट्स को सेल करना है।

Most Read:- Essay on Doctor in Hindi – डॉक्टर पर निबंध

चाहे कोई दुकान वाला ही क्यों ना हो यदि उसे डिजिटल मार्केटिंग करनी आती होगी तो वह अपनी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन भी बेच सकता है जिसके चलते आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही जाएदा तेजी से फेल रहा है आने वाले समय में हर एक कोई डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जान जायेगा।

Company secretary

कंपनी सेक्रेटरी ये नाम को सुन करके ही आपको लगता होगा की कंपनी की देख भाल करने वाला वेक्ति ऐसा ही है इसमें होता ये है की कंपनी के बारे में सेक्रेटरी को बनाया जाता है और कंपनी में क़ानूनी तरिके को भी सेक्रेटरी के दुवारा ही चलाया जाता है हर कम्पनी में सेक्रेटरी होतें है ये जरुरी होता है।

आपको इसके लिए भी पढाई करनी होती है क्यूंकि सभी कम्पनी में legal formalities होती है उन्हें पूरा करने के लिए सेक्रेटरी बनाई जाती है और इसमें आपको कॉर्पोरेट वर्ल्ड की पढाई इस लिए पढाई जाती है ताकि आप कम्पनी के सारी legal formalities को पूरा कर सकें।

MBA (Masters in Business Administration)

ये कोर्स को भी आप बीकॉम करने के बाद कर सकते है ये कोर्स में आपको बिजनस करने के तरिके सिखाये जाते है और ये पोस्ट ग्रेजुवेशन कोर्स होती है यदि आप बीकॉम करने के बाद और पढाई करना चाहते है तो आप MBA भी कर सकते है यदि आपको बिजनस में इंट्रेस्ट है तो

यदि आपको बहुत जाएदा की सैलरी चाहिए तो आप बीकॉम करने के बाद MBA की पढाई कर सकते है क्यूंकि बड़े बड़े कंपनी एमबीए किये हुए स्टूडेंट को ढूंढती है क्यूंकि उन्हें ये पता होता है की बिजनस को ग्रो कैसे किया जाये एमबीए किये हुए स्टूडेंट को बिजनस वगेरा के बारे में बहुत जाएदा पता होता है।

कंही आपको भी एमबीए कोर्स के दुवरा नौकरी चाहिए तो आप बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पूरा पूरा इंट्रेस्ट लें ताकि आप किसी कम्पनी को आगे तक ले जेने में सछम रहेंगे यदि आपके दुवारा एमबीए कोर्स हो जाता है तो आप एक बहुत ही अच्छी जॉब ले सकते है लेकिन केवल एमबीए कोर्स को पूरा करने से ही आपको जॉब नहीं मिलने वाली है आपको उसके लिए एमबीए की पढाई को समझना होगा सबसे जाएदा जरुरी होता है ज्ञान यदि आपके पास किसी फिल्ड के बारे में विस्तार से पता है तो आपको जॉब जरूर मिलेगी।

Most Read:- Padhai me man kaise lagaye

B.Com ke baad kya kare – conclusion

दोस्तों आज हम आपको B.Com ke baad kya kare इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताये है क्या आपको ये आर्टिकल पढ़ने में मजा आया यदि आपको B.Com ke baad kya kare इसके बारे में कुछ और जानकारी चाहिए तो हमें कम्मेंट में जरुरी बताये ताकि हम आपको उस चीज के बारे में और अच्छे से बता सकें।

उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको पसनद आई होगी यदि आपको ये आर्टिकल पढ़ करके कुछ समझ में आया होगा तो आपको कंही ना कहि इस आर्टिकल के माध्यम से फ़ायदा जरूर होगा और यदि कुछ नहीं समझ में आया होगा तो भी हमें कमेंट में जरूर बताये ताकि हम आपका सवाल का जवाब दे सकें।

धनयवाद.