मेरे प्रिये दोस्तों आज हम आपको BA Karne Ke Baad Medical Course Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले हैं आज की इस आर्टिकल के जरिए आपको हम यह बताएंगे कि BA Ke Baad Medical Course कर सकते हैं या नहीं? तो फ्रेंड्स क्या आप भी BA कम्पलीट कर चुके हैं और यदि आप यह सोच रहे हैं कि BA Ke Baad Medical Course Kaise Kare तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज की इस Article के जरिये आपको हम विस्तार तरीके से इसी के बारे में बताने वाले हैं।
आज के इस युग में बहुत से छात्र/छात्रा मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं परंतु इसके लिए उन्हें Class 12th में Science Bio से पढ़ाई करनी होती है। लेकिन यदि आप BA की पढाई किये हो तो भी आप आगे की पढाई कर सकते हो तो निचे दिए गये Points को धायण से पढ़ें क्यूंकि वंहा यह बताया गया है की BA Ke Baad kya kare
BA Karne Ke Baad Medical Course Kaise Kare
यदि सीधे शब्दों में बताऊँ तो BA के बाद आप Medical Course कर सकते हैं या नहीं यह बात आपके कक्षा 12वीं पर पूरी तरह से निर्भर (Depend) होता है। क्योंकि – यदि आपने कक्षा 12वीं में Science (PCB) से पढ़ाई किये होंगे तो तब आप आगे मेडिकल कोर्स कर सकते हैं लेकिन फ्रेंड्स फिर आपके BA (Bachelor of Arts) कोर्स करने का कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि आपके 12वीं के Bases पर ही आगे मेडिकल कोर्स के लिए दाखिला मिल सकता है।
यदि आप 12वीं कक्षा की पढ़ाई Arts स्ट्रीम से पुरी किये हैं तो ऐसे में आप मेडिकल कोर्स नहीं कर सकते हैं। क्योंकि फ्रेंड्स आपने तो BA भी कम्पलीट कर चुके है वो भी Arts स्ट्रीम से तो अब आपके पास कोई चांस नहीं होता है कि आप मेडिकल लाइन का कोई भी कोर्स कर सकें।लेकिन Friends एक Additional तरीका है जिससे आप आर्ट्स के छात्र होते हुए भी मेडिकल क्षेत्र में जा सकते हैं जिसके बारे में आपको हम आगे विस्तार से बताएंगे।
फ्रेंड्स यदि आप कक्षा 12वीं Commerce सब्जेक्ट से पूरी किए हैं और फिर आगे आपने BA (Bachelor of Arts) कोर्स कम्पलीट किये हैं तो तब भी आप मेडिकल लाइन्स की Courses नहीं कर सकते हैं क्योंकि फ़्रेंड्स मेडिकल लाइन की कोई भी कोर्स करने के लिए आपको Science (PCB) विषय लेना आवश्यक कर दिया गया है।
Arts में आपका Psychology Subject होना चाहिए
जैसा कि आपको हमने ऊपर ही बताया है कि एक Additional तरीका है जिससे आप चाहें तो Arts के साथ भी Medical कोर्स कर सकते हैं।
इसके लिए आपका Arts में Psychology (मनो विज्ञान) विषय होना जरूरी है यदि आप Psychology सब्जेक्ट से BA कम्पलीट करते हैं तो आपको आगे MA भी Psychology से करना होगा फिर आप एक साइकोलोजिस्ट बनकर मेडिकल क्षेत्र में जा सकते हैं। और ये प्रोसेस बहुत लंबा है।
यदि कहा जाए तो Arts स्ट्रीम से BA किया हुआ छात्र को मेडिकल लाइन में जाने के लिए बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना होता है। BA के बाद Medical Line के अलावा भी आप कई क्षेत्रों में जाकर एक अच्छा Job प्राप्त कर सकते हैं।
Must Read:- B.Tech ke Baad Government job kaise kare
BA के बाद Medical Field के अलावे कॅरियर Options
यह जरूरी नहीं है कि आप BA करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में ही अपना कॅरियर बनाएं। आपके पास BA करने के बाद कई सारे Career Options के चुनाव के विकल्प मिलते हैं जिसके बारे में आपको हम निचे विस्तार से बताएं हैं।
BA के बाद Career options –
MA (Master of Arts)
आप चाहें तो BA कोर्स के बाद MA (Master of Arts) jo की दो साल की कोर्स होती है तो आप दो साल की कोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के दौरान आप किसी एक सब्जेक्ट के Specialist भी बन सकते हैं। या आप चाहें तो MA के बाद किसी एक सब्जेक्ट के Researcher भी बन सकते हैं।
B. ed
यदि आपने अपनी बैचलर डिग्री Arts के किसी ख़ास सब्जेक्ट से कर लिए हैं तो आप आगे 2 साल की B. ed कोर्स भी कर सकते हैं जिसके बाद आप किसी एक सब्जेक्ट के Teacher भी बन सकते हैं और साथ ही अपनी कॅरियर में एक अच्छा शिक्षक का रोल निभा सकते हैं। B. ed आप उसी Subject से करें जिस सब्जेक्ट से आप अपनी बैचलर डिग्री पूरी किये हैं।
Must Read:- Ba karne ke fayde
UPSC एग्जाम का फॉर्म भरें
दोस्तों जैसा की आपको मालूम होगा कि UPSC की एग्जाम प्रत्येक वर्ष सेंट्रल लेवल ओर हर राज्यों में आयोजित की जाती है जिसकी न्यूनतम योग्यता बैचलर डिग्री पूरी होना है।
ऐसे में यदि आप BA कर चुके हैं तो आप इसकी फॉर्म Apply करके UPSC एग्जाम भी दे सकते हैं और यदि आप इसकी Exam मेहनत से पढ़ाई करके देते हैं और यदि इसमें आप सफल होते हैं तो आप आगे अपने कॅरियर में IAS, IPS एवं IRS जैसे बड़े आधिकारिक जॉब भी हासिल कर सकते हैं। जो कि अभी के समय में काफी प्रचिलित जॉब्स में से के है।
SSC GD का एग्जाम दें.
यदि आपने BA कम्पलीट कर लिए हैं तो आप SSC GD का एग्जाम भी दे सकते हैं जिसमें पास होने के बाद CISF, BSF, AR , Indian Air Force में जा सकते हो। SSC GD का एग्जाम प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। इस एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए आपको पढ़ाई काफी बेहतर ढंग से करनी पड़ती है और साथ ही Competition की तैयारी अच्छे से करनी पड़ती है तभी आप इस फील्ड में पास हो सकते हैं।
SSC GD का एग्जाम बहुत से कॉम्पिटेटिव एग्जाम में से No 1 एग्जाम में आता है। इस एग्जाम की तैयारी प्रत्येक वर्ष भारत मे लाखों छात्र/छात्राएं करते हैं।
MBA (Master of business Administration)
यदि आप बिज़नेस में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप MBA कॉर्स भी कर सकते हैं क्योंकि यह कोर्स बिजनेस से रिलेटेड कोर्स है इस कोर्स को करने समय आपको व्यापारिक स्थिति के बारे में बेहतर से सिखया जाता है और साथ ही बिज़नेस करने के तरीके आदि के बारे में भी बतलाया जाता है।
बहुत से Student BA कोर्स करने के बाद MBA करते हैं तो आप भी चाहें तो इस कोर्स को कर सकते हैं और साथ ही अपने Career में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। MBA कोर्स करने के बाद आप बड़ी बड़ी कंपिनयों में Work कर सकते हैं और साथ ही बेहतर सैलरी की भी कमाई कर सकते हो।
Banking
यदि आप चाहें तो BA कम्पलीट कर लेने के बाद Banking के क्षेत्र में भी अपना कॅरियर बना सकते हो। बैंकिंग में जाने के लिए आपको BA के बाद Online Exams के लिए आवेदन करने होते हैं। जिसके कुछ महीनों के बाद आपको ऑनलाइन एग्जाम भी देना होता है यदि आप एग्जाम में सफल हुए तो आगे आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
यदि आप इंटरव्यू एवं डॉक्युनेंट्स वेरिफिकेशन्स में सफल रहते हैं तो आप आगे बैंकिंग के क्षेत्र में जॉब हासिल कर सकते हो और बैंक में बहुत से पदों पे नौकरी मिलती है तो आप जिस भी पद की Online Exam दिए होंगे आपको उसी पद की जॉब दी जा सकती है
Etc. Fields में आप जा सकते हैं।
Must Read:- Bca ke baad kya kare
Conclusion
आज कि इस Article के माध्यम से आपको हमने BA Karne Ke Baad Medical Course Kaise Kare इसके बारे में बताये है कि BA Karne Ke Baad Medical कर सकते हो या नहीं। और इसके साथ ही हमने आपको इसी आर्टिकल में BA के बाद क्या करें यह भी विस्तार से बताया है और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई हर तरह की जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी।
और यदि आपको सच मे हमारा यह Art पढ़ कर अच्छा लगा तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो।