IAS Banne Ke Liye konsi Book Padhna Chahiye

0

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि IAS banne ke liye book यानि IAS Banne Ke Liye konsi book Padhna Chahiye किसी भी Job की तैयारी के लिए आपको Books की आवश्यकता तो होती है तो उसी प्रकार से जो Students अपनी कॅरियर में IAS Officer बनना चाहते हैं वैसे Students को यह जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है कि IAS Ke Liye Konsi Book Padhe और आज की इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं IAS Banne ke Liye Kaun Si Book Padhe

यदि आप अपनी भविष्य में आईएएस ऑफिसर बनने की सोच रखें हैं तो आप जरूर आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं परंतू उसके लिए आपको मेहनत बहुत अच्छे ढंग से करनी पड़ती है। आपको आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आईएएस की तैयारी बेस्ट बुक्स पढ़कर करनी पड़ती है। और उन Books के बारे में हम आज विस्तार से आपको बताएंगे।

IAS Banne Ke Liye konsi Book Padhna Chahiye

साथ ही आपको हम अलग अलग Subjects के अनुसार अलग Books के बारे में डिटेल तरीके से बताने वाले हैं। चलिए फ़्रेंड्स आपको हम सबसे पहले IAS Officer kya Hai बताते हैं फिर आगे Ias Banne Ke Liye konsi Book Padhe यह बताएंगे।

IAS Officer kya Hai

Ias Officer इंडिया में सबसे कठिन एवं हाईएस्ट लेवल के Job की लिस्ट में आता है। Ias का फुल फॉर्म – Indian Administrative Service होता है यह एक Government Job है जिसे पाने की इच्छा हर Students रखतें हैं लेकिन दोस्तों जो छात्र अपनी कॅरियर में अपनी पढ़ाई पूरी अच्छे तरीके से करते हैं तो केवल वही छात्र आईएएस ऑफिसर की पद की जॉब हासिल कर सकते हैं।

आईएएस ऑफिसर को हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सर्विस के नाम से हम जानते हैं Ias Officer की Exam प्रत्येक वर्ष होती है इस एग्जाम की Vacancy प्रत्येक वर्ष UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा निकाली जाती है। आप Graduation पूरी कर लिए हैं तो आप Ias की Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IAS Banne Ke Liye konsi book Padhna Chahiye

IAS बनने के लिए आपको अलग अलग Subject के अनुसार अलग अलग Books पढ़ने होते हैं जिसके बाद ही आप आईएएस की तैयारी बेहतर तरिके से कर सकते हैं आपको हम सबसे पहले ये बता देते हैं कि आईएएस ऑफिसर की एग्जाम में कौन कौन से Subjects से Question दिए जाते हैं फिर आपको उसी के अनुसार Subject Wise Book Names बताएंगे जिसे आप चाहें तो Market से खरीद कर अपनी पढ़ाई को बेहतर ढंग से Complete कर सकते हैं

Subject :

  • History (इतिहास)
  • Political Science (राजीनीति शास्त्र)
  • Current Affairs’ (करंट अफायर्स)
  • Sociology (समाजशास्त्र)
  • Science And Technology (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)
  • Geography (भूगोल)
  • Economics (अर्थव्यवस्था)
  • Hindi (हिंदी)

अलग अलग Subject के According आपको अब आगे उनके Books के बारे में बताने वाले हैं आप चाहें तो नीचे बताये हुए Books से आईएएस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

History BOOK For IAS Preparation (इतिहास)

NCERT TEXT BOOK (History)

  • ANCIENT HISTORY –  (Book Name – India’s Ancient Past By RS Sharma)
  • MEDIEVAL HISTORY – (Book Name – Medieval India By Sathish Chandra)
  • MEDIEVAL HISTORY – (Book Name – Advanced Study In The History Of Medieval India By. JL . Mehta)
  • MODERN HISTORY – (Book Name – History Modern In India By Bipan Chandra)
  • WORLD HISTORY – (Book Name – History Of The World By Arjun Dev And Indira Arjun Dev)
  • MODERN HISTORY – (Book Name – India Struggle For Independence By Bipin Chandra)

POLITICAL SCIENCE BOOK For IAS Preparation (राजीनीति शास्त्र)

NCERT TEXT BOOK (Political Science)

  • POLITICAL THEORIES – (Book Name – (i) Fifty Major Political Thinness (ii) An Introduction To Political Theory)
  • INDIAN POLITICS – (Book Name – Indian Polity By M. Laxmi Kant)
  • CONSITUTION – (Book Name – (i) Constitution India (ii) Constitution Of India (iii) Our Parliament)
  • INDIA WORLD POLITICS – (Book Name – (i) Indian ‘s Foreign Policy (ii) Global Politics)

Must Read:- JEE Exam Ke Liye kounsa Subject Lena Chahiye

CURRENT AFAIRS BOOK For IAS Preparation (करंट अफायर्स)

  • Manorama Yearbook
  • Pratiyogita Darpan Magazine
  • Concise General Knowledge Manual – J K Chopra
  • Current Affairs For IAS (PRE) – S A Majid
  • Concise General Knowledge Manual – Barry O’Brien
  • India Yearbook – Publication Division (GOI)
  • Current Affairs & News In Focus Objective Questions – Kiran Prakashan
  • Yojana Magazine
  • Mathrubhumi Yearbook
  • Kurukshetra Magazine
  • Economic Survey

आप ऊपर बताये हुए Books से Current Affairs’ सब्जेक्ट की तैयारी कर सकते हैं।

Current Affairs’ के अंतर्गत आपके सवाल वर्तमान की घटना एवं पूर्व की घटना से सम्बंधित होती है यदि आप Current Affairs’ की तैयारी करते हैं तो आप Newspaper अवश्य ही पढ़ें ताकि आपको आगे एग्जाम में करंट अफायर्स से ज्यादा दिक्कतें न हो।

SOCIOLOGY BOOK For IAS Preparation (समाजशास्त्र)

  • NCERT TEXT BOOK (Sociology)
  • Handbook Of Indian Sociology
  • Modernization Of Indian Tradition
  • Bhartiya Rashtravad Ki Samajik Prishthabhoomi
  • Sociological Thought From. Compte To Sorokin
  • Society In India. Book By Ram Ahuja
  • Social Problem In India Book By Ram Ahuja

Science And Technology Book For IAS Preparation

  • NCERT TEXT BOOK (Science And Technology) Class 9, 10, 11, 12
  • Science and Technology in India – Kalpana Rajaram – Spectrum
  • General Science For Civil Services Preliminary Examinations – S.A.Majid
  • Objective General Science – Expert Compilation
  • 1000 Plus Questions On General Science – TMH
  • UPSC Portal General Science MCQ s 1000 +Q

Geography Book For IAS Preparation (भूगोल)

  • NCERT Text Book Geography Class 10th, 11th, 12th
  • Human Geography By Majid Hussain
  • Physical Geography By Savindra Singh
  • Geography Of India By Majid Hussain
  • Evaluation Geographical Thought. Book By Majid Hussain
  • Certificate Physical And Human Geography Book By Goh Leong
  • A Geography Of Population Book BY RC Chandna
  • World Geography Book By Majid Hussain
  • Model Of Geography Book By Majid Hussain

Economics Book For IAS Preparation (अर्थव्यवस्था)

  • The Indian Academy Book By Sanjiv Verma
  • Indian Economy Book By Ramesh Singh
  • Indian Economy For Civil Service Book By Ramesh Singh
  • Simplified Indian Economy For Ias And Bank Exams Book By Anirudh Per beti
  • Indian Economy By Mishra & Puri
  • Indian Economy By UMA Kapila
  • MAGZINE – Yojna Or Kurukshetra

Must Read:-  BSc Ke Bad Government Job Kon Kon Se Hai

HINDI BOOK (हिंदी)

Hindi विषय में आपके सवाल निबंध, मुहावरे एवं हिंदी व्याकरण आदि से जुड़े हुए होते हैं। आप हिंदी व्याकरण की Book खरीद करके इस विषय की तैयारी कर सकते हैं।

IAS की Exam 3 सेक्शन में होती है।

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

यदि आप ऊपर बताये हुए Subject के अनुसार दिए हुए Books से अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं तो आप IAS की Exam की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते हैं।

Ias Banne Ke Liye Yogyata kya honi chahiye

आईएएस की एग्जाम यदि आप देना चाहते हैं तो आपके पास निम्न बताये हूए योग्यताएँ पूरी करनी पड़ती है –

  • आपको सबसे पहले Class 12th Pass होना पड़ता है। Class 12th आप किसी भी स्ट्रीम से कम्पलीट कर सकते हैं।
  • Class 12th के बाद आपको आगे Graduation भी पूरा करना पड़ता है। Graduation भी आप किसी भी Subject या स्ट्रीम से कर सकते हैं।
  • Graduation में आपके 50% Marks होने चाहिए।
  • आप भारतीय नागरिक (Indian Citizen) होने चाहिए तभी आप आईएएस की एग्जाम को दे सकते हैं।

Age Limit – Age Limit आपकी 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होना चाहिए। यदि आप OBC SC/ST कास्ट से हैं तो आपको नियमानुसार 5 Year की और अधिक छूट मिल सकती है।

आपके पास ऊपर बताई हुई सभी योग्यता हैं तो आप आईएएस की एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं और आप आईएएस की प्रीलिम्स एग्जाम दे सकते हैं। और आगे प्रमोट होकर आईएएस मैन्स फिर इंटरव्यू दे सकते हैं।

यदि आप सभी Process में सफल रहते हैं तो आप अपने आईएएस ऑफिसर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

Must Read:-  BA Karne Ke Baad Medical Course Kaise Kare

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताये हैं कि IAS banne ke liye book और इसी के साथ और भी आईएएस ऑफिसर से जुड़ी हुई जानकारी आपको बताये हैं जैसे कि Ias Kya Hai एवं IAS बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

यदि आपने हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ें हैं तो हमें उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी IAS banne ke liye book In Hindi विस्तार से जरूर समझ में आई होगी।