Engineering ke liye konsa subject le | इंजीनियरिंग के लिए कोनसा सब्जेक्ट लें

0

मेरे प्रिये दोस्तों आज हम आपको Engineering ke liye konsa subject le इसके बारे में बताने वाले है हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Engineer banne ke liye kya karna chahiye इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताये है क्या आपको Engineering से जुडी जानकारी जानने की इच्छा है यदि हाँ तो ये आर्टिकल आपके लिए है

इसमें हम बहुत ही विस्तार से Engineering के बारे में बताने वाले है इंजीनियर बनने के लिए आपको कोनसी सब्जेक्ट की पढाई करनी होगी और Engineer Kaise bane यानि की Engineer बनने की सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिल जायेगा यदि आप Engineering के फिल्ड में अपना कॅरियर बनाने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकी Engineering के बारे में आपको अच्छे से समझ आ सके

Engineering ke liye konsa subject le

बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते है जो अपना कॅरियर इंजीनियरिंग के फिल्ड में बनाने की इच्छा रखते है क्यूंकि इंजीनियर की बहुत जाएदा मन्यता होती है लेकिन कुछ ऐसे Engineer भी होते है जो इंजीनियरिंग की कोर्स करके भी घर में बैठे रहते है यानि की उनके पास कोई जॉब नहीं होती है क्यूंकि वह अपनी पढाई को बेहतर तरिके से नहीं करते है

जिसके वजह से उन्हें जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन अभी हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएँगे जिसके बाद आपको जॉब मिलना बहुत ही आसान हो जायेगा अभी हम आपको इंजीनियरिंग की कुछ ऐसी बातों को बताएँगे जिसे कम्पनी भी चाहती है की हमें ऐसे Employee मिले

Engineering ke liye konsa Subject le (इंजीनियरिंग सब्जेक)

यदि आप एक इंजीनियर बनने की सोच रहे है तो आपके मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा की Engineering ke liye konsa subject le तो आपको बतादूँ की जब आप 10th पास करते है और जब 11th में एडमिशन करवाते है वंहा आपको सब्जेक्ट का चुनाव करना होता है Engineer बनने के लिए तो 11th में आपको तीन सब्जेक्ट देखने को मिलता है जिसमें से आपको किसी एक को चुनना होता है साइंस स्ट्रीम , कॉमर्स स्ट्रीम और आर्ट्स स्ट्रीम जसिमें आपको साइंस स्ट्रीम की पढाई करनी होती है

और साइंस में भी दो ग्रुप की पढाई होती है एक PCM और दूसरा PCB और PCM का मतलब फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होता है और PCB का मतलब फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होता है जिसमें आपको PCM की पढाई करनी है यानि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स जिसके बाद आप इंजीनियरिंग के फिल्ड में कदम रख सकते है लेकिन यदि आप 10th के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते है तो डिप्लोमा जैसी कोर्स को आप कर सकते है लेकिन बेहतर होता है 12th के बाद करना क्यूंकि इंजीनियरिंग बहुत तरह के होतें है

कुछ लोगों का ऐसा भी सवाल होता है की हम आर्ट्स की पढाई किये है तो क्या हम इंजीनियर बन सकते है तो आपको बतादूँ की बिलकुल बन सकते है क्यूंकि आर्ट्स लेने वाले स्टूडनेट भी इंजीनियर बन चुके है बात करें कोनसी कोर्स करके तो आपको बतादूँ की बहुत सारे ऐसे कोर्स है जो आर्ट्स वाले स्टूडेंट भी कर सकते है जैसे BCA (Bachelor of Computer Applications) यानि की आप किसी भी स्ट्रीम से पढाई किये हो आप BCA कर सकते है

Most Read:- ITI Karne Ke Fayde | आईटीआई करने के फायदे की पूरी जानकारी

Engineer banne ke liye kya karna chahiye

जैसा की आपको यह पता होगा की किसी भी चीज में कॅरियर बनाने के लिए आपको पढाई करनी होती है उसी प्रकार इंजीनियरिंग भी है यदि आप एक सफल इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करनी होगी और इंजीनियरिंग की पढाई बहुत तरह की होती है यानि इंजीनियर बहुत तरह के होते है जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर मेकेनिकल इंजीनियर सिविल इंजीनियर इत्यादि

जिसमें से आपको अपने इंट्रेस्ट के अनुसार पढाई करनी होती है यानि आप इंजीनियरिंग की किस फिल्ड में अपना कॅरियर बनाना चाहते है ये आपको डिसाइड करनी है एक उद्धरण के माध्ययम से हम आपको समझ देते है की आपको इंजीनियर बनने के लिए क्या करना होगा

यदि आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको 12th पास करनी होगी उसके बाद आपको इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लेना होगा किसी इंजीनियरिंग कोर्स में जिसमें आपको एक अच्छा मन्यता दिए जाये आप बीटेक में एडमिशन ले सकते है उसके बाद अपनी पढाई पूरी कर सकते है

एक सफल इंजीनियर कैसे बने

एक सफल इंजीनियर बनने के लिए आपको 12th पास करनी होगी जिसके बाद इंजीनियरिंग की कोर्स करने के लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा जो बहुत ही पॉपुलर एंट्रेस एग्जाम होती है जैसे IIT और NIT ये दोनों इंजीनियरिंग के फिल्ड में बहुत अच्छे एंट्रेस एग्जाम लेते है इसे किल्यर करके आप बहुत अच्छी कॉलेज पा सकते है जिसमें पढाई बहुत अच्छी होती है

IIT और NIT के दुवारा इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम लिया जाता है इसे किल्यर करने के बाद आपको ऐसी कॉलेज में एडमिशन मिलेगी जिसके दुवारा आप बहुत अच्छी कम्पनी में जॉब कर सकते है क्यूंकि जिस कॉलेज में आपको एडमिशन दिया जायेगा उस कॉलेज की प्लेसमेंट बहुत अच्छी होती है जिससे आपको जॉब बहुत ही अच्छी मिलती है

ऊपर हमने आपको यह बताया था की हम आपको वैसे इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में बताएँगे जिसे करने के बाद आपको जॉब बहुत ही आसानी से मिल जाएगी वह यही है यदि आप IIT या NIT जैसे एंट्रेस एग्जाम को किल्यर करके कोई अच्छे कॉलेज में एडमिशन पाते हो तो आपको जॉब बहुत आसानी से मिल जाएगी आपको जॉब ढूंढने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी

क्यूंकि जिस कॉलेज की प्लेसमेंट अच्छी होती है उस कॉलेज में बड़ी बड़ी कम्पनिया खुद आती है नौकरी देने इसी लिए यदि आप बीटेक वगेरा करने की सोचते है तो IIT या NIT जैसे एग्जाम को किल्यर करके बीटेक में एडमिशन लें इससे आपको कॉलेज अच्छी मिलेगी

आपके मन में यह चल रहा होगा की IIT की एंट्रेस एग्जाम कैसे दें आपको बतादूँ की IIT का फ्रॉम फ़रवरी से अप्रैल के बिच निकल जाती है जिसे आपको भर देना है और आईआईटी के फ्रॉम ऑनलाइन भरने के लिए आपको 1000 से 1500 देने होते है यानि आईआईटी के एंट्रेस एग्जाम की फीस 1500 होती है

जब फ्रॉम भर लें उसके बाद आपको एग्जाम देने के लिए त्यार रहना है मई से जून के बिच एग्जाम लिया जायेगा यदि आप एंट्रेस एग्जाम में पास हो जाते है तो आपको पढाई करने के लिए बहुत अच्छे कॉलेज प्रोवाइड किया जाता है जिसके बाद आप इंजीनियरिंग की पढाई बहुत ही आसानी से कर सकते है आईआईटी या एनआईटी एग्जाम किल्यर करने के बाद आपको फीस भी बहुत कम देने होते है

Engineering karne me kitna paisa lagega

इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए पैसे बहुत जाएदा लगते है लेकिन एक होता है सरकारी कॉलेज और एक प्राइवेट कॉलेज दोनों में बहुत अंतर होता है यदि सरकारी कॉलेज से पढाई करते हो तो आपको कम फीस देनी हो जबकि यदि आप प्राइवेट कॉलेज में पढाई करने की सोचते हो तो थोड़े जाएदा पैसे देने होंगे

ऐसा सभी कोर्स में होता है सरकारी कॉलेज में और प्राइवेट कॉलेज में यदि हम इंजीनियरिंग कोर्स की बात करें तो इंजीनियरिंग कोर्स पुरे 4 साल की कोर्स होती है जिसे यदि आप सरकारी कॉलेज से करते है तो 2 से 3 लाख में हो जाता है जबकि यही कोर्स आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है तो 6 से 7 लाख लग जाते है या इससे भी जाएदा लग सकता है ये निर्भर करती है की आप कोनसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है

सभी कॉलेज का फीस अलग अलग होता है क्यूंकि सभी कॉलेज अपना खुद का फीस जारी करते है लेकिन खास बात ये है की यदि आप ये सब कोर्स करने की सोचते है तो आपको छात्रवृति भी प्रदान हो जाती है जिससे आपको काफी सहायता मिलती है

Most Read:-  ITI Karne Ke Fayde | आईटीआई करने के फायदे की पूरी जानकारी

Engineer ki salary kitni hoti hai

इंजीनियरिंग के फिल्ड में एक बहुत ही अच्छी कॅरियर बनाई जा सकती है ये आपने सुना होगा क्यूंकि इंजीनियर की मन्यता बहुत अधिक है इसी लिए इसकी सैलरी भी बहुत अच्छी होती है लेकिन जाएदा सैलरी आपको आपके एक्सपीरिएंस और नॉलेज से मिली है बात रही इंजीनियर की सैलरी की तो 20 हजार से 2 लाख तक भी हो सकती है या इससे भी से जायेदा लेकिन निर्भर करती है की आप कोनसे कॉलेज से पढाई किये हो आपके पास कितना नॉलेज है

आप कोनसे पोस्ट पे जॉब करते हो यदि हम इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो बहुत अधिक होती है लेकिन पढाई भी अधिक करनी होती है और अच्छे से करना होता है यदि आप पढाई अच्छे ढंग से करते हो तो आप किसी कम्पनी में job कर सकते हो

उसमें आपको सुरवात में 20000 दिया जाता है धीरे धीरे यह 50000 तक हो जाता है और यदि आप कोई अच्छे कॉलेज से पढाई करके एक अच्छे पोस्ट पे जॉब करते है तो आपकी सैलरी 1 लाख से ऊपर भी हो सकता है लेकिन जाएदा तर 30000 से 40000 तक एक इंजीनियर की सैलरी होती है

Most Read:-  Ma karne ke fayde | एम.ए करने के फायदे की पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Engineering ke liye konsa subject le इसके बारे में बताये है यानि Engineering से जुडी बहुत सारी जानकारी दिए है क्या आपको Engineer banne ke liye kya karna chahiye इसके बारे में अच्छे से पता चल क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही विस्तार से बताने की कोसिस किये है की Engineering ke liye konsa subject le

और हमें उम्मीद है की ये आर्टिकल में बताई गई बातें आपको समझ में आई होगी यदि इसमें बताई गई बातें आपको समझ में आई होगी तो इसे आप अपने दोस्तों को शेएर कर सकते है ताकी उन्हें ही Engineering ke liye konsa subject le इसके बारे में अच्छे से पता चल सके