DMLT Ke Baad Kya Kare | डीएमएलटी के बाद क्या करे

0

आज के समय में बहुत से Students मेडिकल लाइन में अपनी कॅरियर बनाने की सोचते हैं और बहुत से छात्र/छात्रा कक्षा 12वीं के बाद DMLT कोर्स करते हैं यदि आप भी DMLT Course कर लिए हैं और यदि आपके मन में यह सवाल है कि DMLT Ke Baad Kya Kare या DMLT ke Baad konsa Course kare तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़ें

DMLT Ke Baad Kya Kare

क्यूंकि आज की इस आर्टिकल में आपको हम विस्तार से बताने वाले हैं कि DMLT ke Baad konsa Course kare और इसी के साथ आपको हम और भी कई जानकारी बताने वाले हैं जैसे कि What is Dmlt Course, Dmlt Course Duration इत्यादि। यदि आपको भी ये ऊपर दिए हुए सवालों के जवाब जानना है तो आप हमारी आर्टिकल को अवश्य पढ़ें।

DMLT Course Kya Hai (What Is Dmlt Course)

DMLT मेडिकल लाइन में एक डिप्लोमा Course है इस कोर्स को छात्र Class 12th के बाद कर सकते हैं, यह एक मेडिकल फील्ड की कोर्स है DMLT कोर्स करने के बाद आप आगे Lab Technician के तौर पर एक अच्छा Career बना सकते हो।

DMLT की Full FormDiploma In Medical Laboratory Technology होता है इस कोर्स को करने के बाद छात्र लैब टेक्नीशियन के रूप में Job प्राप्त कर सकते हैं परंतु कई छात्र ऐसे भी होते हैं जो DMLT Course करने के बाद अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं और आगे अपनी कॅरियर में अच्छा प्लेसमेंट पाना चाहते हैं तो वैसे Students के लिए आगे हम DMLT ke Baad konsa Course kare बताने वाले हैं

DMLT Kitne Saal ki Hoti Hai (DMLT Course Duration)

DMLT Course को पूरा करने में 2 सालों के समय लगता है यह कोर्स साइंस स्ट्रीम के Student के लिए एक अच्छा एवं बेस्ट कोर्स में आता है।

DMLT Ke Baad Konsa Course Karen

DMLT कोर्स करने के बाद छात्रों के पास Career से रिलेटेड बहुत सारे अलग अलग Options मौजूद होते हैं छात्र चाहें तो DMLT कोर्स करने के बाद वे आगे बताये हुए Courses कर सकते हैं।

  • BSMT Course – Bachelor Of Science In Medical Imaging Technology
  • BMLT Course – Bachelor Of Medical Laboratory Technology
  • B.Sc/Bachelor of Science, in Medical Laboratory Technology
  • PGDMLT – Post Graduate Diploma In Medical Laboratory Technology
  • Bachelor Of Science In Clinical Laboratory Technology
  • Post Graduate Diploma In Clinical Genetics & Medical Laboratory
  • Certificate In Dark Room Assistant
  • Certificate In Medical Record Technology
  • Certificate Course In Cath Lab Technician
  • Certificate Course in Anesthesia Technician
  • Certificate Course in Clinical Diagnostic Techniques
  • Certificate Course in Blood Bank Technician.
    Certificate Course in Radiography and Imaging Technique
  • Certificate Course in Training of Laboratory Assistant

जो छात्र DMLT Course करने के बाद आगे बेस्ट कोर्स करना चाहते हैं और ऊपर बताये हुए Course करके अपना कॅरियर में एक अच्छी Job प्राप्त कर सकते हैं। ऊपर दी हुई Courses तीन तरह के Courses में बंटे हुए हैं (i) Graduate Level Course (ii) Post Graduate Level Course (iii) Certificate Level Course

अब आपको हम आगे ऊपर बताये हुए Courses के बारे में विस्तार से एक एक करके जानकारी देने वाले हैं जिसे आप आगे पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं।

After DMLT Graduate Level Course :

अभी के समय में DMLT के बाद डिग्री लेवल कोर्स यानी कि ग्रेजुएट लेवल कोर्स करना बहुत से विद्यार्थियों की पहली पसंद होती है। नीचे आपको हमने बताये हैं कि आप DMLT के बाद कौन सी ग्रेजुएट लेवल की पॉपुलर कोर्स कर सकते हैं

  • BSMT (Bachelor Bachelor Of Science In Medical Imaging Technology)
  • Bachelor Of Science In Clinical Laboratory Technology
  • BMLT Course – Bachelor Of Medical Laboratory Technology
  • B.Sc/Bachelor of Science, in Medical Laboratory Technology

यदि आपने अपनी कॅरियर में Class 12th साइंस के बाद DMLT Course किये हैं और आप अपनी कॅरियर में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप DMLT Course के बाद ऊपर दिए हुए Graduate Level Degree Courses करके अपनी कॅरियर में एक अच्छी Job हासिल कर सकते हैं।

Medical Lab Technology में ऊपर दिए हुए Degree Courses पॉपुलर डिग्री कोर्स के लिस्ट में आते हैं इसीलिए फ़्रेंड्स आप यदि DMLT Course कर चुके हैं तो आप बैचलर डिग्री कोर्स के रूप में ऊपर दिए हुए After DMLT Graduate Level Course कर सकते हैं।

Must Read:- Hotel Management Ki Fees Kitni Hoti Hai 

After DMLT Post Graduate Level Course

जो भी स्टुडेंट अपनी कॅरियर में DMLT कोर्स कर चुके हैं और वे आगे अपनी कॅरियर में आगे और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो वे After DMLT पोस्ट ग्रेजुएट लेवल कोर्स कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि जिस तरह से कोई ग्रेजुएट कोर्स करने के बाद आप आगे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं Same उसी प्रकार से आप तो जानते ही हैं कि DMLT एक डिप्लोमा कोर्स है तो डिप्लोमा लेवल की पोस्ट ग्रेजुएट Courses होती है जिन्हें आप DMLT Course के बाद कर सकते हैं After DMLT Courses के बारे में आगे आपको हमने विस्तार से बताये हैं –

  • PGDMLT – Post Graduate Diploma In Medical Laboratory Technology
  • Post Graduate Diploma In Clinical Genetics & Medical Laboratory

बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो DMLT Course करने के बाद ऊपर दिए हुए Post Graduate Courses करते हैं यदि आप DMLT Course कर चुके हैं तो आप भी उच्च शिक्षा के रूप में Post Graduate Level Courses कर सकते हैं और अपनी कॅरियर में अच्छी Job भी हासिल कर सकते हैं।

Must Read:- DMLT Course Ki Fees Kitni Hai  

After DMLT Certificate Level Course

DMLT कोर्स करने के बाद जो छात्र उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो वे DMLT के बाद Certificate Level Course भी कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट लेवल की कोर्स ज़्यादा समय का कोर्स नहीं होता है यह कोर्स कम समय मे ही पूरा हो जाता है सर्टिफिकेट लेवल कोर्स करने के बाद आपको तुरंत इसकी डिग्री भी मिल जाती है आपको आगे हम DMLT के बाद Certificate Level Course के बारे में बताते हैं जिसे आप कर सकते हैं

  • Certificate In Dark Room Assistant
  • Certificate In Medical Record Technology
  • Certificate Course In Cath Lab Technician
  • Certificate Course in Anesthesia Technician
  • Certificate Course in Clinical Diagnostic Techniques
  • Certificate Course in Blood Bank Technician
  • Certificate Course in Radiography and Imaging Technique
  • Certificate Course in Training of Laboratory Assistant

इस कोर्स को करने के बाद आप अपनी कॅरियर में नॉकरी के बेहतर विकल्प पा सकते हैं। आपके पास ये बेहतर विकल्प हो सकता है कि आप DMLT (Diploma In Medical Laboratory Technology) के बाद ऊपर बताये हुए सर्टिफिकेट लेवल की कोर्स करें

DMLT कोर्स करने के बाद आप Graduate level Course, Post Graduate level course एवं Certificate level course में से कोई एक करके अपनी भविष्य में एक बेहतर कॅरियर विकल्प चुन सकते हैं, हालांकि दोस्तों DMLT Course करने के बाद भी आप नॉकरी प्राप्त कर सकते हैं परंतु यदि आप उच्च शिक्षा के रूप में Courses करते हैं तो उस स्थिति में आपको अवश्य ही एक बेहतर Job मिल सकती है।

Must Read:- DMLT Me Kitne Subject Hote Hai 

Conclusion

आज हमने आपको इस Article में बताये हैं कि DMLT Ke Baad Kya Kare या DMLT ke Baad Konsa Course kare और इसी के साथ आपको हमने बहुत सारी जानकारी बताई है जैसे कि DMLT Course Kya Hai, DMLT Course Duration, After DMLT Graduate Level Course, After DMLT Post Graduate Level Course, After DMLT Certificate Level Course

इन सभी सवालों का जवाब हमने इस आर्टिकल में देने की कोशिस की है इसी लिए हम यह उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल पढ़ने में मजा आया होगा क्यूंकि इसमें हम सारी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में देने की कोशिस किये है