BMMC Course Kya hai | बीएमएमसी कोर्स क्या है

0

आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि BMMC Course Kya Hai और उसके साथ ही यह कोर्स कौन कौन कर सकते हैं, BMMC Course Full Form, BMMC Course Fees, BMMC Course Scope, BMMC Job Opportunities etc.

जो भी Students Internet, कला, Grafic Design, visual arts, Technology इत्यादि में अपनी भविष्य में करियर बनाना चाहते हैं तो वैसे छात्र के लिए BMMC Course एक अच्छा कोर्स साबित हो सकता है। यह कोर्स करके स्टूडेंट्स खास तौर पर इन्हीं सब फ़ील्ड्स में जाते हैं। खैर आपको इस आर्टिकल में आगे और भी डिटेल तरीके से इसके बारे में बताए हुए हैं।

BMMC Course Kya hai

अगर आप अपनी कॅरियर में BMMC कोर्स करना चाहते हैं या फिर इसके बारे में आपको जानकारी हासिल करनी है तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा अवश्य ही पढ़ें क्यूंकि इस आर्टिकल में हम BMMC कोर्स से जुड़े हुए हर छोटी से बड़ी जानकारी को बताने का प्रयास किये हैं। चलिए अब एक एक करके सभी जानकारियों से आपको परिचित कराते हैं।

बीएमएमसी कोर्स क्या है (BMMC Course Kya Hai)

BMMC कोर्स करने के बाद आपको मल्टीमीडिया के बारे में जानकारी हासिल होती है यह कोर्स इंटरनेट, कला, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कोर्स है इस कोर्स को करने में आपको 3 वर्ष का समय लगता है

BMMC का फुल फॉर्म – Bachelor Of Multimedia Communication होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप IIT जैसे कम्पनियों में जॉब ले सकते हैं और उसके साथ ही आप ग्राफ़िक्स फ़ील्ड्स के बारे में बहुत अच्छी जानकारी सिख चुके होते हैं। जिसके बाद आप अपनी कॅरियर में अच्छे विकल्प का चयन कर सकते हैं।

BMMC Kon kon Kar Sakta hai

इस कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें मांगी जाने वाली योग्यता (Eligibility) को पूरा करना पड़ता है। उसके बाद ही आप BMMC कोर्स कर सकते हैं। आपको हम नीचे योग्यता के बारे में विस्तार से बताए है –

Eligibility (योग्यता) –

  • आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 12th Pass होना पड़ता है।
  • Class 12th आप किसी भी स्ट्रीम के किसी भी विषय से पास हुए हों आप इस कोर्स को कर सकते हैं
  • Class 12th में आपके 50% या उससे अधिक मार्क्स होने चाहिए।
  • आपको कॉलेज के द्वारा ली जाने वाली Entrance Exam में Pass होना पड़ता है तभी आप इसके लिए अपनी एडमिशन किसी कॉलेज में करवा सकते हैं।

अगर आपके पास ऊपर बताई हुई सभी योग्यता हैं तो आप BMMC Course के लिए किसी भी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद अपनी नाम एडमिशन करा सकते हैं।

Must Read:- BJMC Course Details In Hindi 

BMMC Course Me Admission Kaise Le

BMMC कोर्स India में कई सारे Colleges एवं Institutes में संपन्न कराए जाते हैं आपको हम निचे इस कोर्स के Admission Process के बारे में बताने वाले हैं –

आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 12th कंप्लीट करना पड़ता है। आप Cass 12th किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते हैं।

Class 12th के बाद आपको College या Institute का चुनाव करना पड़ता है कि आप किस कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं।

आप जिस भी कॉलेज या इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो उसके द्वारा BMMC कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम ली जाती है आपको उस एंट्रेंस एग्जाम को देना होगा।

अगर आप इंस्टीट्यूट्स द्वारा ली जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम में सफल रहते हैं तो आप BMMC Course उस कॉलेज से (जहाँ आप एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करेंगे) आसानी से कर सकते हैं। आप BMMC कोर्स में अपना Admission कुछ इसी प्रकार से ले सकते हैं।

BMMC Course Fees

BMMC कोर्स की फीस अन्य सभी Courses की फीस की ही तरह कॉलेज अथवा Institutes पर निर्भर करती है। College या Institutes में Facilities के अनुसार एवं Institutes Popular कितना है उस हिसाब से उनकी फीस High या कम हो सकती है। अलग इंस्टीटूट अपने अनुसार अलग अलग BMMC फीस निर्धारण करते हैं फिर भी आपको हम एक अंदाजा फीस जो कि औसतन अनुमानित फीस होगा आपको आगे बताने वाले हैं.

Government Institute Fees

BMMC कोर्स की फीस गवर्नमेंट कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज की तुलना में तो कम ही होती है। BMMC कोर्स की अनुमानित फीस 15,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक प्रति वर्ष तक जा सकती है।

और जैसा कि आपको हमने इसी आर्टिकल में बताया है कि यह कोर्स पूरा Complete करने में 3 वर्ष का समय लगता है तो आप ऐसे में 3 वर्ष की फीस खुद ही जोड़ सकते हैं।

Private Institute Fees

Private Institutes में अगर BMMC कोर्स की फीस की बात करें तो किसी भी प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 50,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक प्रति वर्ष तक हो सकती है। और इस कोर्स को करने में आपको 3 वर्ष का समय लगता है तो आप उस हिसाब से खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं।

और अलग अलग Private Institues ऊपर बताई हुई फीस से भी अधिक पैसे ले लेते हैं ऊपर हमने आपको कोई Permanent fees नहीं बताई है बल्कि एक अनुमानित फीस स्ट्रक्चर बताई है।

वैसे आप जिस भी Institue या College से इस कोर्स को करें तो आप वहाँ की फीस के बारे में पूरे अच्छे से डिटेल तरीके से पहले ही (Admission से पूर्व) जानकारी ले लें ताकि आपको किसी भी प्रकार के दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Must Read:- Lawyer Banne ke liye kya kare

BMMC Job Opportunities

बहुत से Students के मन में यह सवाल होता है कि BMMC कोर्स करने के बाद आपके पास कॅरियर Options क्या क्या होते हैं तो आगे आप पढ़ते रहिए हमने BMMC कोर्स करने के बाद कैरियर ऑप्शन्स के बारे में भी बताया है।

BMMC कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स के पास कई सारे Job Options के चुनाव करने को मिलते हैं जैसे कि –

  • Graphics designer
  • Play designer
  • Writer
  • Art Director
  • Photographer
  • Visual Arts Maker
  • Animation Maker
  • Coding Expert
  • Writer
  • Web developer
  • Web Designer
  • Etc.

BMMC कोर्स करने के बाद आपको कैरियर ऑप्शन बहुत से अलग अलग तरीके के मिल जाते हैं आप ऊपर दिए हुए Career scope में किसी मे भी शामिल हो सकते हैं।

IIT कम्पनियां प्रत्येक साल BMMC होल्डर्स को अच्छी कॅरियर विकल्प देते हैं जिसमें आप अप्लाई करके प्राइवेट जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं।

India Top Institutes (BMMC Course)

  • St. Thomas College (STC) Thrissur
  • Little Flower College
  • Institute Of Management Christ University, Bangalore.
  • Divine Institute Of Media Science. (DIMS) Kerala
  • Symbiosis Institute for Media and Communication Pune
  • Xavier’s Institute Of Communication, Mumbai
  • Sharada University
  • Tiams Global Village Academy
  • Etc.

ऊपर बताए हुए इंस्टीट्यूट्स इंडिया के टॉप हैं जिनसे आप इस कोर्स को कर सकते हैं और एक अच्छी बेहतर प्लेसमेंट अपनी कॅरियर में प्राप्त कर सकते हैं।

Must Read:- Agricultural Scientist ki Salary kitni hoti hai 

Conclusion

आज की इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हमने BMMC Course Kya Hai पूरी विस्तार से बताने का प्रयास किये हैं और इसके साथ ही हमने और भी कई सारे इम्पोर्टेन्टस डिटेल इस कोर्स से रिलेटेड आपको इस आर्टिकल में बताए हैं

जैसे कि BMMC Course Full Form, BMMC Kon kon kar sakta hai, BMMC Course Me Admission Kaise Le, BMMC Course Fees, India Top Institues (BMMC Course), BMMC Job Opportunities इत्यादि।