BJMC Course Details In Hindi | BJMC Course Kya Hota Hai

0

आज के समय बहुत से स्टूडेंट्स अपनी कॅरियर में BJMC कोर्स करना चाहते हैं और उन्हें ये पता नहीं होता है कि BJMC Course Details In Hindi तो वे हमारे इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें। अभी के समय में बहुत से स्टूडेंट्स अपनी कॅरियर में Print Media, Digital Media के फ़ील्ड्स में अपनी कॅरियर बनाने की सोचते हैं तो वैसे छात्रों को पहले BJMC Course करना होता है। BJMC कोर्स को करने के बाद छात्र अपनी कॅरियर में अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

BJMC Course Details In Hindi

आज की इस अर्टिकल में आपको हम विस्तार से बताने वाले हैं कि BJMC Course Kya Hota Hai यदि आप ये जानना चाहते हैं तो आप हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें आज की इस आर्टिकल में आपको हम BJMC Course से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है जैसे कि BJMC Course Duration, BJMC Course Full Form, BJMC Course Fee

BJMC Course Kya Hota Hai (BJMC Course Details In Hindi)

BJMC एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसे करने में आपको 3 साल का समय लगता है। यह कोर्स कुल 6 सेमेस्टर में पूरा होता है प्रत्येक सेमेस्टर 6 Months की होती है।

इस कोर्स के अंतर्गत आपको मीडिया जर्निलिज्म, मास मीडिया कम्युनिकेशन के बारे में शिक्षित किया जाता है। इस कोर्स को यदि आप पूरा कर लेते हैं तो आपको जॉब काफी अच्छी मिल सकती है। इस कोर्स को करने के दौरान आपको Journalism, Mass Communication के क्षेत्र में गहरी शिक्षा दी जाती है।

BJMC का फुल फॉर्म – Bachelor Of Journalism And Mass Communication होता है यह एक 3 साल की बैचलर डिग्री प्रोग्राम है।

Must Read:- JEE Exam Ke Liye kounsa Subject Lena Chahiye

BJMC Me Admission Kaise Le

BJMC कोर्स यदि आप करना चाहते हैं तो आपको निम्न बताये हुए स्टेप से पढ़ाई करनी चाहिए।

Step 1 – आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 12th Pass होना पड़ता है। आप Class 12th किसी भी स्ट्रीम (Science, Commerce, Arts) से पूरा कर सकते हैं।

Step 2 – Class 12th पास होने के बाद आपको बीजेएमसी कोर्स के लिए Admission Colleges में दो तरीके से ले सकते हैं।

(i) Entrance Exam देकर
(ii) मेरिट के आधार पर

(i) Entrance Exam – यदि आप BJMC कोर्स अच्छे एवं बड़े Colleges से करना चाहते हैं तो आपको College द्वारा लिया Entrance Exam में Pass होना पड़ता है। बीजेएमसी कोर्स करने के लिए आपको IIMC Entrance Exam, JMI Entrance Exam जैसे एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं। जिसमें Pass होने के बाद ही आप BJMC Course अच्छे Colleges से कर सकते हैं।

(ii) मेरिट के आधार पर – बहुत से ऐसे Colleges हैं जिनसे आप बीजेएमसी कोर्स कर सकते हैं लेकिन कुछ Colleges में आपको एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता है आपको Class 12th के मार्कशीट के अनुसार आपकी मेरिट लिस्ट बनती है यदि आप Class 12th में अच्छे मार्क्स परसेंटेज लाये हैं तो आप BJMC Course के लिए एडमिशन किसी College में ले सकते हैं।

अभी के समय में कुछ Colleges ऐसे भी हैं जिनमें इंटरव्यू के बेसेस पर आपको BJMC (Bachelor Of Journalism And Mass Communication) Course में एडमिशन मिल सकता है। आपको कॉलेज में इंटरव्यू देने हो सकता है यदि आप इंटरव्यू में सफल रहते हैं तो आप बीजेएमसी कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं परंतु यह सुविधा कुछ ही Colleges में दी गयी है। अब आपको BJMC Admission Process के बारे में अच्छे से समझ मे आ गया होगा चलिये अब आगे हम ये जान लेते हैं कि BJMC Course Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye

Must Read:- DMLT Me Kitne Subject Hote Hai 

BJMC Course Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye

आप तो जानते ही हैं किसी भी Course को करने के लिए आपको Admission के समय कुछ जरूरी Qualification (योग्यता) माँगी जाती है आपको हम निचे बीजेएमसी कोर्स की योग्यता के बारे में बताये हैं –

  • आपको सबसे पहले कक्षा 12वीं Pass होना पड़ता है। कक्षा12वीं आप किसी भी स्ट्रीम से पूरा कर सकते हैं।
  • कक्षा 12वीं में आपके 50% से 55% मार्क्स होने चहिए तभी आप BJMC कोर्स में एडमिशन के योग्य हो सकते हैं।

Age Limit – BJMC Course करने के लिए Age Limit आपकी 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। जिन छात्र की Age 17 से कम है तो वैसे छात्र बीजेएमसी कोर्स के लिए एडमिशन नहीं ले सकते हैं।

यदि आपके अंदर ऊपर दी गई सभी Qualification हैं तो आप BJMC (Bachelor Of Journalism And Mass Communication) के लिए किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Admission प्राप्त कर सकते हैं।

BJMC Course Fee

बीजेएमसी कोर्स की Admission Fee के बारे में यदि आपको हम बताएं तो इस Course की भी फीस अन्य Courses की ही तरह Colleges अथवा University पर डिपेंड करती है फिर भी आपको हम आगे BJMC Course की एवरेज फीस के बारे में बताये हैं

BJMC Course की फीस 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक लग सकती है और यह फीस अलग अलग Colleges की हिसाब से अलग अलग हो सकती है। यदि India के बड़े से बड़े Top University से BJMC Course करते हैं तो वहाँ आपको इसकी एडमिशन फीस 5 Lacs से भी अधिक लग सकती है।

वहीं यदि आप बीजेएमसी कोर्स कोई Government College या ज्यादा हायर कॉलेज में नहीं करते हैं तो ऐसे में आपको कम Rupees में ही Course कम्पलीट हो सकता है। अब ये आपके ऊपर डिपेंड रहता है कि आप किस तरह के Colleges / University से इस कोर्स को करना चाहते हैं।

आप जिस भी College या University से इस कोर्स को करें तो वहां उस कॉलेज में बीजेएमसी कोर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर को पूरी अच्छे से समझ लें ताकि आपको आगे Course करने के दौरान कोई भी परेशानी न हो।

BJMC Course Ke Liye Best Colleges/University

भारत में बहुत से अलग अलग State के Colleges अथवा University हैं जिनमें बीजेएमसी कोर्स कराया जाता है और आपको हम आगे India के Best Colleges एवं बेस्ट University के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं –

  • University Of Delhi
  • St. Xavier’s College, Mumbai
  • Sambalpur University
  • Jamia millia University
  • Jindal School Of Journalism And Communication, Sonipat
  • Jaipur National University
  • Christ University Bangalore
  • Amity University
  • University Of Delhi
  • Symbiosis Center Of Media & Communication, Pune
  • Institute Of Management Studies, Noida
  • Etc.

आप अपने कैरियर में यदि BJMC (Bachelor Of Journalism And Mass Communication) करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए India के Best Colleges अथवा Best University से इस कोर्स को कर सकते हैं। इसके अलावे आप अपने State के Colleges से भी बीजेएमसी कोर्स करके अच्छा Job Placement प्राप्त कर सकते हैं।

BJMC Course ke Bad Salary Kitni Milti Hai

बीजेएमसी कोर्स करने के बाद आपकी जॉब प्लेसमेंट के अनुसार ही आपको सैलरी प्रोवाइड की जाती है आपको हम कोई फिक्स सैलरी तो नहीं बता सकते हैं लेकिन आपको हम एक एवरेज सैलरी बता सकते हैं जिससे कि आपको अंदाज लग सके की बीजेएमसी कोर्स करने के बाद यदि Job करते हैं तो वहां आपको सैलरी कितनी मिलती है

बीजेएमसी कोर्स करने के बाद यदि आप तुरंत Job करते हैं तो वहाँ आपकी सैलरी 30,000 से 40,000 प्रति महीने के रूप में मिल सकती है। और जैसे जैसे आपकी एक्सपीरिएंस बढ़ती जाती है वैसे आपकी सैलरी बढ़कर 50,000 rupees प्रति महीने या उससे भी और अधिक हो सकती है। यह सैलरी आपको हमने अनुमानित तौर पर बताई है।

Must Read:- BSTC Me Kon Kon Subject Hote Hain 

Conclusion

आज हमने आपको इस Article के जरिये विस्तार से बताये हैं कि BJMC Course Kya Hota Hai और उसी के साथ हमने आपको और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताये हैं जैसे कि BJMC Course Full Form, BJMC Me Admission Kaise Le, BJMC Course Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye, BJMC Course Fee, BJMC Course Ke Liye Best Colleges / University, BJMC Course ke Bad Salary Kitni Milti Hai

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी BJMC Course Details In Hindi अच्छे से समझ में आई होगी। यदि सच में आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी समझ मे आई है तो आप इसे अपने Friends के साथ भी शेयर कर सकते हैं।