Pcs ke liye Yogyata kya honi chahiye | Pcs ke liye Qualification in hindi

0

दोस्तों हर बार की तरह आज हम फिर से आपको एक नई टॉपिक के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं यानी अभी हम Pcs ke liye Yogyata kya honi chahiye यह जानने वाले है तो Friends यदि आपको Pcs ke liye Qualification in hindi यह मालूम नहीं तो ऐसे में आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा।

जिससे कि आपको PCS के लिए योग्यता के बारे में जानकारी अच्छे से मिल सकेगी और इसके साथ साथ इसी Article में आपको हम PCS क्या है PCS का Full Form आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। Friends जैसा कि आपको अभी के समय मे यह मालूम है कि आज की इस दौर में सरकारी नॉकरी पाना कितना मुश्किल हो गया है और साथ ही इसकी कॉम्पिटिशन भी काफी बढ़ चुका है।

Pcs ke liye Yogyata kya honi chahiye

जिसके कारण छांत्रो को सरकारी Job पाना कुछ हद तक मुश्किल होता जा रहा है लेकिन यदि आप मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करते हैं तो आप जरूर PCS Qualify कर सकते हैं। भले ही PCS की तैयारी प्रत्येक वर्ष लाखों उम्मीदवार करते हैं और साथ ही इस एग्जाम को भी बड़े से बड़े तादात में देते हैं परंतु फ्रेंड्स यदि आप मेहनत किये होंगे तो आप इस क्षेत्र में अवश्य सफल हो सकते हैं।

PCS क्या होता है (What Is Pcs In Hindi)

PCS के लिए योग्यता जानने से पहले आपको PCS के बारे में जानना बहुत जरूरी है इसीलिए सबसे पहले आपको हम PCS क्या होता है यह विस्तार तरीके से बताने वाले हैं – PCS जिसे राज्य सिविल सेवा भी कहा जाता है यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। जिसके अंदर काफी पोस्ट पर आप सरकारी नॉकरी पा सकते हैं जैसे – ARTO, BDO, SDM, DSP, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी इत्यादि।

यह एक राज्य स्तरीय Examination है जो कि UPPSC द्वारा कंडक्ट कराई जाती है। यह एग्जाम अलग अलग राज्य के लिए अलग अलग Name से आयोजित होती है जैसे –

  • Jharkhand राज्य से JPPSC
  • Uttar Pradesh राज्य से UPPSC
  • Madhya Pradesh राज्य से MPPSC

इत्यादि। इस परीक्षा के अंतर्गत राज्य सरकार का नियंत्रण होता है। PCS एग्जाम को पास करने के बाद आप जिस किसी भी एक राज्य में जॉब प्राप्त करते हैं तो आपको उसी राज्य के लिए ऊपर बताये पोस्ट पर जॉब मिल सकती है। यदि आप चाहें की हम अलग राज्य में ट्रांसफर होकर जॉब करें तो ऐसा नहीं हो सकता है एक बार जो Candidates जिस भी किसी एक राज्य में सफल होते हैं तो वे Student वहीं के पदाधिकारी बन सकते हैं।

PCS का Full Form – Provincial Civil Service होता है जिसे हिंदी में हम सब प्रांतीय लोक सेवा के नाम से जानते हैं। तो फ्रेंड्स अब आपको PCS के बारे में जानकारी समझ मे आ गई होगी चलिए अब आपको हम नीचे PCS एग्जाम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए यह विस्तार से आपको बताते हैं।

पीसीएस के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Pcs ke Liye Yogyata kya honi chahiye)

PCS एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता (Eligibility) होना आवश्यक है –

  • आपको एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • PCS Exam में आवेदन करने के लिए आपको Graduation तक कि पढ़ाई पूरी करनी होती है।
  • Graduation आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार Subject से कर सकते हो – जैसे – BCOM, BA, BSC, B Tech इत्यादि कोर्सेस से भी आप ग्रेजुएट हो सकते हैं।

शारीरिक मापदंड –

  • PCS के भर्ती के लिए कुछ विशेष पदों जैसे (पुलिस अधिकारी, कारागार अधिकारी) आदि पोस्ट में जॉब के लिए सामान्यता 165cm से 167 Cm Height होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार का शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है।
  • उम्मदीवार आवेदन करने के समय उसमें मांगी जाने वाली Eligibility को अवश्य पढ़ेंगे।

Age Limit – की बात की जाए तो इस परीक्षा में आवेदन के लिए Age Limit 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए यदि आपकी Age इसके अंदर आती है तो तभी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। कुछ निम्न जाति वाले वर्गों को नियमानुसार Age limit में कुछ छूटें प्रदान की जाती है। Age limit समय समय पर कुछ Changes करते रहती है।

ऊपर आपको हमने PCS एग्जाम में मांगी जाने वाली कुछ आवश्यक योग्यता के बारे में आपको बताया है। यदि आपके पास ऊपर बताई हुई सभी योग्यता आपके अंतर्गत पाई जाती है तो आप PCS की Exam दे सकते हैं और यदि आप उसमें सफल हो जाते हैं तो PCS के किसी एक खास पद में सरकारी Job हासिल कर सकते हैं।

Must Read:- Ma karne ke fayde

PCS के लिए Exam Pattern क्या होता है?

PCS की एग्जाम तीन Stages में आधारित होती है –

  • Preliminary Exam
  • Mains Exam
  • Interview

इन तीनों Stages की Exam के बारे में नीचे आपको हमने विस्तार से बताया है –

Preliminary Exam –

इस Exam में आपको कुल 2 paper में एग्जाम देने होते हैं।

1st Paper – इस पेपर में आपको कुल 150 प्रश्न दिए जाते हैं। जो कि 200 मार्क्स का होता है। इसकी समय सीमा 2 घंटे (Hour) की होती है।

2nd Paper – इस पेपर में आपको कुल 100 प्रश्न दिए जाते हैं। जो कि 200 मार्क्स के होते हैं। इसकी समय सीमा भी 2 घंटे (Hour) की होती है।

यदि आप ऊपर बताए हुए दोनों Paper की एग्जाम में Select हो जाते हैं तो तभी आप इसके अगले Exam यानी कि Mains Exam को दे सकते हैं। इस Exam में आपके निम्न बताये हुए सब्जेक्ट से प्रश्न होते हैं – History, Political Science, Geography, Currents Affairs’, General knowledge (Gk) इत्यादि। विषयों से Preliminary Exam में प्रश्न दिए जाते हैं।

Mains Exam

यदि आप Preliminary Exam में पास हो जाते हैं तो आगे आपको Mains Exam में बैठने का मौका मिलता है। इस एग्जाम में आपको कुल 1500 अंक का प्रश्न पूछा जाता है। और यह एग्जाम कुल 8 paper में होता है।

  1. General Hindi (150 Marks) (समय – 3 घण्टे)
  2. Essay (150 Marks) (समय – 3 घण्टे)
  3. General Studies। (200 Marks) (समय – 3 घण्टे)
  4. General Studies ll (200 Marks) (समय – 3 घण्टे)
  5. General studies lll (200 Marks) (समय – 3 घण्टे)
  6. General Studies lV (200 Marks) (समय -3 घण्टे)
  7. Optional Subject Paper l (200 Marks) (समय -3 घण्टे)
  8. Optional Subject Paper ll (200 Marks) (समय – 3 घण्टे)

ऊपर बताए हुए सारे पेपर में आपको पास होना पड़ता हैं और इस एग्जाम में आये अंक ही आपके मेरिट लिस्ट में जुड़ते हैं। यह एग्जाम के हर एक अलग अलग पेपर अलग अलग विषय का होता है यानी कि सभी पेपर का Syllabus अलग अलग होता है। यदि आप इसमें सफल होते हैं तो फिर आगे आपको Interview के लिए बुलाया जाता है।

Must Read:-  IPS Banne ke Liye konsa Subject Lena Chahiye 

Interview

यह कुल 100 मार्क्स का होता है। interview में आपको ज्यादातर प्रश्न आपके बैकग्राउंड के बारे में पूछे जाते हैं जैसे कि आप अभी वर्तमान में क्या कर रहे हैं। इंटरव्यू में आपको General knowledge से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। साथ ही आपको Current Afairs के बारे में भी प्रश्न पूछे जाते हैं।

Current Afairs यानी कि जो घटना अभी के समय मे घटित ही रही है या हो चुकी है उसी घटना के सम्बंध में जानकारी रखना ही Current Afairs कहलाता है। इन तीनों Stages को Complete कर लेने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होती है जिसमें यदि आपका Name है तो उसके बाद आपका सिलेक्शन PCS में हो जाता है।

Must Read:- BSc ke baad Kya Kare

Conclusion

आज हमने आपको Pcs ke liye Yogyata kya honi chahiye इसके बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है साथ ही हमने आपको PCS Kya Hai, PCS Ki Full Form एवं PCS Exam Pattern के बारे में भी आपको हमने विस्तार से जानकारी दी है। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस Article में बताई हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी।

क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको Pcs ke liye Qualification in hindi के बारे में तो बताये ही है साथ में Pcs ke liye yogyata, pcs ke liye kya qualification chahiye, pcs banne ke liye kya kare और भी बहुत सी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको दिए है